पूर्णिया बिहार 9 मार्च25*दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई , एक अभियुक्त को गिरफ्तार:SP
दिनांक-7 मार्च 2025 ऐना महल, गुलाब बाग में शादी समारोह में एक 3 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोप में मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र उराँव, उम्र 26 वर्ष, पिता किशन उरांव सा०-गोकुलपुर, वार्ड नं0-14, बेलसंडी, थाना-नरपतगंज, जिला अररिया, के विरुद्ध सदर थाना कांड संख्या 119/25 दर्ज किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। अभियुक्त फिरार पाया गया। तदोपरांत पुलिस उप महानिरिक्षक महोदय, पूर्णिया क्षेत्र, पूर्णिया के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० शशि कुमार भगत, पु०अ०नि० वरूण कुमार झा, पु०अ०नि० अनुपम राज, स०अ०नि० सजमुल हसन को शामिल किया गया। उक्त SIT के द्वारा तकनीकी एवं भौतिक सहायता से इस कांड के आरोपी धर्मेन्द्र उराँव को नरपतगंज थाना के सहयोग से नरपतगंज थाना अंतर्गत जिला अररिया स्थित मिरदौल चौक के पास सड़क से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त से पूछताछ में इसके द्वारा किए गए अपराध स्वीकार करते हुए घटना की पूर्ण विवरणी बताया गया
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।