पूर्णिया बिहार 9 दिसंबर 24*उर्दू की तहफ्फुज व बका के लिए एकजुट होना वक्त की हम जरूरत : प्रोफेसर मुजाहिद हुसैन।
पूर्णिया बिहार यूपीआजतक मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। शहर पूर्णिया की मदीना मस्जिद मिल्लत कॉलोनी में उर्दू काउंसलिंग हिंद की जानिब से एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें काउंसलिंग की जिला पूर्णिया की कमेटी गठित की दी गई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रोफेसर आफताब आलम पूर्व अध्यक्ष शुबा उर्दू पूर्णिया यूनिवर्सिटी ने की। मीटिंग में पूर्णिया शहर के अलावा समाजसेवी और अदब नवाज शख्सियत और नौजवान स्कॉलर्स काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की। मीटिंग का आगाज़ बाजाबता कलाम पाक से इंतखाब पशा नदवी की तिलावत से हुई
और उर्दू काउंसिल हिंद जिला पूर्णिया के कन्वीनर प्रोफेसर मुजाहिद हुसैन अध्यक्ष शोबा उर्दू पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया ने मीटिंग में मौजूद लोगों को काउंसिल का विस्तार से अवगत कराया और उर्दू के रक्षा वह बका के लिये एकजुट होने पर जोर दिया इसके बाद कमेटी का गठन के लिए मीटिंग में मौजूद लोगों को मुख्तलिफ जिम्मेदारियां के लिए इंतखाब कराया गया। और सर्व सम्मति ओहदेदारान
मुंतखब किए गए।
अध्यक्ष पद के लिए प्रोफेसर आफताब आलम पूर्व अध्यक्ष शोबा उर्दू पूर्णिया यूनिवर्सिटी पूर्णिया।
उपाध्यक्ष पद के लिए हजरत मौलाना मोहम्मद मंजूर नुमानी नायब नाजिम दारुल उलूम पूर्णिया।
जनरल सेक्रेटरी प्रोफेसर मुजाहिद हुसैन अध्यक्ष शोबा उर्दू पूर्णिया कॉलेज।
सेक्रेटरी डॉक्टर शाहबाज रिजवी प्रिंसिपल बी एड मिल्लिया कॉलेज रामबाग पूर्णिया।
सदस्य के रूप में।
1, शाहबाज अर्शी। 2, मोहम्मद नईम सरपरस्त फतीमुलबनात मिल्लत कॉलोनी पूर्णिया। 3, शादाब वफा शायर पूर्णिया 4 , प्रोफेसर A R babul government polytechnic College Purnia
5 ,मोहम्मद इरफान कामिल चीफ़ ब्यूरो यूपी आज तक पूर्णिया बिहार
6, अब्दुल हकीम समर शायरी महबूब खां टोला पूर्णिया
7 ,तौसीफ आलम नदवी रोज़नामा उर्दू इन्कलाब ब्यूरो पूर्णिया
8, मास्टर मोहम्मद रागिब शेयर व बी एल ओ दुबली पंचायत
9, इंतखाब पाशा नदवी शिक्षक जामाऐ खोलफाऐ राशदीन पूर्णिया
10, दानिश इकबाल नदवी गवर्नमेंट शिक्षक व शायर 11, एहतेशाम उल हक नदवी जिला स्कूल पूर्णिया।
यूनिट के गठन के बाद अध्यक्ष मजलिस ने काउंसिल के बैनर तले उर्दू के मसाऐल को हल करने और उसको सही मोकाम दिलाने के लिए तमाम अरिकीन व उहदे दारान को फिक्र करने की मशवरा दी गई। अंत में मौलाना मंज़ूर नोमानी की दुआया कलमत पर ऐखतताम पजीर हुआ।
इस मौके पर जब गुलाम सरवर अयाज आलम मोजतहद आज़म नदवी वहाज उद्दीन मुसलह नदवी डॉक्टर साकिब अनवर मास्टर जफर इमाम मास्टर मोहम्मद एबुजर मास्टर मोहम्मद मुनव्वर शेयर दानिश इकबाल नदवी जहांगीर आलम इत्यादि के अलावे समाज के तालीम याफता लोगों ने शिरकत की
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार