पूर्णिया बिहार 9 जनवरी 25* हत्याकांड सफल उद्भेदन हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार। वादी अनुज कुमार, फकीर चन्द्र यादव, सा०-बेलौरी, थाना-मुफस्सिल, जिला-पूर्णियाँ द्वारा अपने भतीजे राहुल कुमार, पिता-सुधीर कुमार यादव, सा०-बेलौरी, वार्ड नं0-44, थाना-मुफस्सिल, जिला- पूर्णियाँ की हत्या का मामला प्रतिवेदित हुआ था, जिस संबंध में मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-07/25 दिनांक-07.01. 2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नंतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी हरि साह उर्फ हरिकांत गुप्ता, पिता स्व० विद्यानंद साह उर्फ बेदानंद साह, सा०-बेलौरी पुराना काली मंदिर, थाना-मुफस्सिल, जिला पूर्णियाँ एवं मोनू कुमार उर्फ मंतोष कुमार, पिता-रंजीत कुमार साह, सा०-बेलौरी साह टोला, थाना-मुफस्सिल, जिला पूर्णियाँ को दिनांक-08.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं हत्याकाण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तारी-
1. हरि साह उर्फ हरिकांत गुप्ता, पिता-स्व० विद्यानंद साह उर्फ बेदानंद साह, सा०-बेलौरी पुराना काली मंदिर, थाना-मुफस्सिल, जिला-पूर्णियाँ
2. मोनू कुमार उर्फ मंतोष कुमार, पिता-रंजीत कुमार साह, सा०-बेलौरी साह टोला, थाना-मुफस्सिल, जिला
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*