पूर्णिया बिहार 8 सितंबर 25*महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की ऐतिहासिक पहल
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूती, अब नये उद्यम से रचेगी सफलता की नई कहानी और बनेगी सामाजिक परिवर्तन की वाहक:-
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रपत्र प्राप्ति का माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हुआ शुभारंभ:-
काफी संख्या में दीदियों ने जिलाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यस्तरीय समारोह में की शिरकत:—
महिलाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें शिक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है।
पूर्णिया बिहार। इसी क्रम में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रपत्र प्राप्ति का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा रविवार को पटना स्थित राज्यस्तरीय समारोह में किया गया।
इस अवसर पर समाहरणालय स्थित महानंदा सभाकक्ष, पूर्णिया से जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) तथा सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ीं।
समारोह में शिरकत कर रही दीदियों में गजब का उत्साह देखा गया। जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने माननीय मुख्यमंत्री एवं सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस योजना से महिलाएं रोजगारपरक बनेंगी तथा आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त होंगी।
महिलाओं ने कहा कि अब वे परिवार, समाज एवं प्रदेश के विकास में प्रभावी भूमिका निभाने में सक्षम होंगी।
जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं एवं निर्देश:-
जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने सभी दीदियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा योजना से लाभान्वित होने की अपील की है।
उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया है कि सरकारी दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रपत्र प्राप्त करें तथा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को सक्रिय कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें।
पूर्णिया की उपलब्धियां एवं राष्ट्रीय गौरव:-
पूर्णिया जिला में वर्तमान में 45 संकुल स्तरीय संघ, 2500 ग्राम संगठन, 36000 स्वयं सहायता समूह तथा लगभग 4 लाख जीविका दीदियां सक्रिय हैं।
योजना की मुख्य विशेषताएं
इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार से एक महिला को उद्यमी के रूप में स्थापित करना है।
प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु प्रथम किस्त के रूप में ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
रोजगार प्रारंभ करने के बाद आकलन उपरांत आवश्यकता अनुसार ₹2,00,000 तक अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।
जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी प्रत्येक महिला लाभ हेतु पात्र होगी।
समूह से बाहर की महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए जीविका एसएचजी से जुड़ना अनिवार्य होगा।
आवेदिका की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो।
आवेदिका अथवा पति आयकर दाता न हों।
आवेदिका अथवा पति सरकारी सेवा (नियमित/संविदा) में न हों।
क्रियान्वयन की प्रक्रिया
ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का क्रियान्वयन जीविका संपोषित ग्राम संगठन द्वारा किया जाएगा तथा संकुल स्तरीय संघ पर्यवेक्षण करेगा
ग्राम संगठन द्वारा प्राप्त आवेदनों को अनुमोदित कर प्रखंड इकाई को भेजा जाएगा।
प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टि की जाएगी।
डीबीटी के माध्यम से राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित होगी।
नगर निकाय क्षेत्र हेतु ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है, जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को किया गया।
महिला संवाद कार्यक्रम से नीतिगत निर्णय
महिलाओं की भागीदारी एवं सुझाव सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके आधार पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 करने तथा सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं रोजगारपरक बनाने हेतु मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना इस दिशा में क्रांतिकारी कदम है।
पूर्णिया जिला में 2424 महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिनसे लगभग 70 हजार जन-आकांक्षाएं प्राप्त हुईं हैं।
प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता
महिलाओं को योजना की जानकारी देने हेतु 7 से 26 सितम्बर तक प्रचार रथ के माध्यम से जिले के 280 स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि योजना का लाभ लेने हेतु कोई भी महिला दलाल या बिचौलिये के संपर्क में न आयें।
निशुल्क आवेदन प्रपत्र जीविका कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हेतु प्रखंड एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
सामाजिक परिवर्तन की दिशा में नया अध्याय:-
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में बल मिलेगा, बल्कि समाज में व्यापक स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा।
पूर्णिया जिला की जीविका दीदियां इस योजना के माध्यम से नए-नए उद्यम स्थापित कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और सशक्त बनाएंगी।
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*