पूर्णिया बिहार 8 मार्च25* कसबा थाना द्वारा दो अभियुक्त को एक देशी पिस्तौल के साथ किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।वादी मोहम्मद रिजवान, पिता जुल्लू रहमान, साकिन ढोलबज्जा, वार्ड नं0-07, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ के द्वारा कसबा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई कि यमाहा R-15 मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति कसबा थाना अंतर्गत ब्रदरहुड चाय दुकान पर आया और जीरोमाईल जाने हेतू दवाब बनाने लगा जिसे संदेह के आधार पर चाय दुकान पर उपस्थित अन्य लोगों के सहयोग से दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. मो0 अजीबुल उर्फ आर्यन, उम्र 21 वर्ष, पिता-अबुशमा, सा०-मिर्जाबाड़ी, वार्ड नं0 10, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ एवं 2. मो0 अजुबर उर्फ आर्यन, उम्र 22 वर्ष, पिता-मो० मुस्ताक आलम, सा०-मिर्जाबाड़ी, वार्ड नं0 10, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात कसबा थाना को सूचित कर दोनों व्यक्ति को सुपूर्द कर दिया गया। तत्पश्चात कसबा थाना पुलिस पदाधिकारी द्वारा दोनों व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गई तो उन लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन मोबाईल बरामद किया गया। बरामद देशी पिस्तौल, मोबाईल एवं एक यमाहा R 15 मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*