पूर्णिया बिहार 8 फरवरी25* 520 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 07.02.2025 को सहायक खजाँची थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि निशिगंज, वार्ड नं0-29 में आमिर फैसल उर्फ मुन्ना आलम अपने घर से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप का कारोबार करता है। प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी एवं तस्कर की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ निशिगंज, वार्ड नं0-29 स्थित आमिर फैसल उर्फ मुन्ना आलम अपने घर पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आमिर फैसल उर्फ मुन्ना आलम, उम्र 30 वर्ष, पिता मो० इनसूल, सा० निशिगंज, वार्ड नं0 29 थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात व्यक्ति एवं घर की विधिवत तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास से एक मोबाईल तथा उसके कमरे के बक्से में छुपा कर रखा गया कुल 520 बोतल (520×100 ml) = 52 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। बरामद प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं मोबाईल को विधिवत जप्त करते हुए आमिर फैसल उर्फ मुन्ना आलम, उम्र 30 वर्ष, पिता मो० इनसूल, सा० निशिगंज, वार्ड नं0 29 थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बहार पालस इस संपूर्ण कार्रवाई में सहायक खजाँची थाना के पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों की भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
रोहतास23मई25* हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा*
थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत बन्द पड़ी हुई फैक्ट्री में मिला एक चौकीदार का शव
मथुरा 23 मई 25*”ऑपरेशन कन्विक्शन”घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु पर दिलवाई अभियुक्तगण को सजा।