पूर्णिया बिहार 8 जनवरी26* मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 6 गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट्स और अन्य सामान बरामद किया गया है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के सदस्य अररिया और पूर्णिया जिले में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में चंपानगर थाना ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राजा सिंह उर्फ रघुराज प्रताप सिंह, राजीव कुमार साह, विजय साह, संतोष यादव, रोहित कुमार उर्फ अब्बु साले, और नीरज सिंह शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट्स, मास्टर चाबी, और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की बात स्वीकार की है और बताया है कि वे मोटरसाइकिल चोरी कर उसके पार्ट्स बेच देते थे।
पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने बताया कि यह गिरोह अररिया और पूर्णिया जिले में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत की कामयाबी आसमानों की बुलंदियों को छूता हुआ नजर आ रहा है। अब सभी अवैध गुरु के सरगना पूर्णिया छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत बहुत बड़ी कामयाबी मानी जारही है ,

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*