पूर्णिया बिहार 8 अप्रैल 25* रामनवमी के शुभ अवसरपर निकल गई,आकर्षित झांकी।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक में गौरा पंचायत मझुआ में रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल द्वारा निकाली गई ढोल बाजा नगारा आकर्षित झांकी के साथ हजारों रामभक्तों की भव्य रामनवमी शोभा यात्रा में विधायक विजय खेमका शामिल हुए तथा सभी सनातनियों को शुभकामना दी। विधायक खेमका ने कहा पूर्णिया के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रामनवमी को लेकर रामभक्तों में जबरदस्त उमंग उत्साह का ऐतिहासिक नजारा है।पाँच सौ सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में बना भगवान श्रीराम लाला का भव्य और दिव्य मंदिर सनातन संस्कृति की विजय का प्रतीक रामभक्तों की आँखों मे सदैव तैरता रहता है । हिंदुओं के आराध्य मर्यादा पुर्षोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोउत्सव पर घर घर लहराता भगवा झंडा तथा शहर ग्राम में रामनवमी शोभायात्रा अष्टयाम संकीर्तन से चारो ओर धार्मिक भक्तिमय माहौल बना हुआ है । विधायक मेहेन्दरपुर पलासी महादलित टोला में चौपाल पर स्थानीय लोगों से मिले तथा प्राथमिक स्कूल सम्बन्धी समस्या समाधान शीघ्र करने का निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारी को दिये। विधायक खेमका ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भगवान श्रीराम के रामराज्य तथा सम्राट अशोक के सपनों का भारत और बिहार बनेगा।शोभायात्रा में विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोश्वामी अजय सिंह ज्योतिष ठाकुर रविन्द्र मालाकार दशरथ चौहान कन्हिया झा रामेन्दू चौहान बदल यादव सहित बूथ अध्यक्षगण शामिल थे |
More Stories
मथुरा18.10.2025* थाना मांट क्षेत्र में कार के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई युबक की मौत
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा18.10.25* थाना माँट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान