पूर्णिया बिहार 7 सितंबर 25*कटिहार में विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ का विस्तार, युवाओं ने थामा धर्म रक्षा और गौरक्षा का संकल्प
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ के जिला अध्यक्ष गुड्डू कुमार के नेतृत्व में रौतारा टोल प्लाज़ा के समीप मिडिल स्कूल परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। संगठन विस्तार को लेकर रखी गई इस बैठक में दर्जनों युवा शामिल हुए और एक साथ सदस्यता ग्रहण कर सनातन धर्म, गौरक्षा और राष्ट्र रक्षा के पथ पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी, सीमांचल प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, पूर्णिया जिला अध्यक्ष विजय कुमार, पूर्णिया आईटी सेल प्रभारी नीतीश कुमार, कटिहार जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह तथा कटिहार जिला मीडिया प्रभारी अंकित सिंह मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि “विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ केवल संगठन नहीं बल्कि धर्म रक्षा का एक आंदोलन है। आज का युवा जब गौरक्षा और लव जिहाद के खिलाफ़ आवाज़ उठाता है तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है। कटिहार से जो नई ऊर्जा निकली है, वह पूरे सीमांचल को प्रेरित करेगी।”
वहीं सीमांचल प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि “धर्म और समाज की रक्षा के लिए युवाओं का आगे आना आवश्यक है। जब संगठन की जड़ों में युवाओं की ताक़त जुड़ती है, तो न केवल संगठन सशक्त होता है बल्कि समाज में भी नई चेतना का संचार होता है।”
इस बीच, भले ही कार्यक्रम में उपस्थित न हो पाए, लेकिन बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार ने सभी नए सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने संदेश जारी करते हुए कहा कि “धर्म रक्षा, गौरक्षा और लव जिहाद के खिलाफ़ लड़ाई तभी सफल होगी जब युवा संगठित होकर ईमानदारी से काम करेंगे। कटिहार से जुड़े नए सदस्य संगठन की रीढ़ हैं और मुझे विश्वास है कि वे मर्यादा और अनुशासन के साथ कार्य करेंगे।”
बैठक के अंत में सामूहिक सदस्यता ग्रहण के दौरान जय श्री राम और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगे। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि सीमांचल की धरती पर विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ की जड़ें और गहरी हो रही हैं तथा धर्म, गौरक्षा और राष्ट्र रक्षा की अलख और तेज़ी से जगाई जाएगी।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा