पूर्णिया बिहार 7 दिसंबर 24*नशा मुक्ति करने की दिशा में पूर्णिया को नशा मुक्त करना अभियान चला।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल
पूर्णिया बिहार पूर्णिया पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया के नेतृत्व में पूर्णिया जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णिया पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है इस क्रम में दिनांक 6 दिसंबर को सरसी थाना अंतर्गत यह गुप्त सूचना हुई के कुछ तस्कर ममाक पदार्थ लेकर चंपा नगर मसूरिया पक्की सड़क के रास्ते से बुढ़िया गोला जाने वाला है उक्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई हेतु पूर्णिया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष सरसी मनीष चंद यादव थाना में पद स्थापित पु अ नि चंद्रशेखर सिंह आयुष राज मंतोष यादव एवं जिला इकाई पूर्णिया के कर्मी के साथ एक टीम गठन कियागया गठित टीम के द्वारा श्री बालकृष्ण राजस्व अधिकारी बनमनखी के साथ चंपा नगर मसूरिया पक्की सड़क के रास्ते से गुड़िया गोला जाने के रास्ते में गुप्तचर बताएं अनुसार जांच के क्रम में छापेमारी कर दो मादक पदार्थ ललन मेहता प्रतम सेवक मेहता साकिन मसूरिया वार्ड नंबर 12 थाना सरसी जिला पूर्णिया के पास से 50.37 ग्राम स्नेक ब्राउन शुगर दो मोबाइल सुरेश मेहता विकास स्वर्ग अधिनियम मेहता काकीन ईदगाह वार्ड
वार्ड नंबर 14 41 ग्राम स्मैक
ब्राउन शुगर 33 के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ के कर्म में अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थ तस्करी से संलिप्त अन्य सदस्यों कहां खुलासा किया गया जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार