पूर्णिया बिहार 7 जनवरी 25*यूको बैंक के 83वीं स्थापना दिवस ,गौरवशाली वर्ष की विरासत का जश्न ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। यूको बैंक के 83वीं स्थापना दिवस के अवसर पर महिला कॉलेज शाखा में ग्राहक तथा बैंक पेंशनर्स की एक बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बैंक के वरीय प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को कोलकाता में हुई थी और तब से लेकर आजतक बैंक ने कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र सहित प्रमुख शहरों और विदेशों में अपनी शाखाओं के माध्यम से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर रही है।उन्होंने आगे कहा कि यह वर्ष हमारे लिए विशेष है क्योंकि हम अपने बैंक की 83 गौरवशाली वर्षों की विरासत का जश्न मना रहें हैं तथा ग्राहकों की सेवा और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में योगदान देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को अटूट रखें हैं।बैंक इस वित्तीय वर्ष में सरकारी योजनाओं,व्यवसाय ऋण,खुदरा ऋण और शिक्षा ऋण को अच्छे ग्राहकों को वितरित करने का भरपूर प्रयास कर देश के प्रगति में अपनी सहभागिता निभा रहें हैं।उन्होंने बैंक में उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया और कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ भी ग्राहकों को लेना चाहिए।
इस अवसर पर बोलते हुए यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य रणजीत कुमार झा ने कहा कि बैंक द्वारा यूको मोबाइल ऐप,क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड और यूको सिक्योर सुविधा प्रदान की गई है जिसका लाभ लेकर ग्राहक लाभान्वित हो सकते हैं ।उन्होंने बैंक के विभिन्न जमा योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि पूर्णिया जिले में स्थित बैंक शाखाओं द्वारा कृषि और शिक्षा ऋण प्रदान कर क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता निभाई है ।ग्राहक जय प्रकाश झा में बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवा की तारीफ की और कहा कि वे इस बैंक के ग्राहक पिछले 30 वर्षों हैं ।
इस मौके पर बैंक के आशीष कुमार,प्रियंका कुमारी,रश्मि कुमारी,मधु कुमारी,देवेंद्र कुमार , दिगम्बर झा, यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन राज्य संगठन सचिवके ए के बोस, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक तिवारी,ललन पाण्डेय,राजेंद्र चौहान,संजय कुमार रेणु,मनोज कुमार प्रसाद, बैंक ग्राहक पूर्व प्रो वाइस चांसलर जय प्रकाश झा,ब्रह्मदेव सिंह,रविन्द्र मोहन दुबे,रामानंद सिंह,कुमार चमन,छाया कुमारी भी मौजूद थे।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें