पूर्णिया बिहार 7 अप्रैल 25* रामनवमी शोभा यात्रा में विधायक विजय खान का शामिलरहे ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार रामनवमी के पावन पर्व पर पूर्णिया मधुबनी दुर्गास्थान से निकली ऐतिहासिक भव्य रामनवमी शोभा यात्रा में विधायक विजय खेमका लाखों रामभक्तों के साथ जयकारा लगाते हुए मधुबनी से पूर्णिया सिटी तक पैदल शोभा यात्रा में शामिल रहे । रामभक्तों के गगनभेदी जय श्री राम के जयकारे से संपूर्ण पूर्णिया गुंजायमान था । पूर्णिया के विभिन्न अखाड़ों से आए हुए लाखों रामभक्तों का जत्था के ऐतिहासिक शोभा यात्रा में शामिल होने से यात्रा की लाईन लगभग दो किलो मीटर लंबी थी । शोभायात्रा में भगवान श्री राम की झांकी ने श्रद्धालुओं एवं नगर वासी का मन मोह लिया । रामनवमी शोभा यात्रा में विधायक श्री खेमका ने सभी रामभक्तों का वंदन अभिनंदन कर रामनवमी की शुभकामनाएं दी । विधायक ने कहा हम सबों को भगवान श्री राम का आदर्श अपनाना हैं । भगवान श्री राम ने सत्य की स्थापना और धर्म की रक्षा के लिए मायावी असुरों का वद्ध किया तथा धर्म की रक्षाकर रामराज की स्थापना की थी । । आज प्रभु श्री राम की कृपा से भारत रामराज की ओर बढ़ रहा है | श्री रामनवमी उत्सव पर पूर्णिया के ऐतिहासिक शोभा यात्रा ने आज पूर्व के अपने ही रिकोर्ड को तोड़कर यह प्रमाणित किया है कि रामनवमी शोभा यात्रा के माध्यम से धर्म की रक्षा तथा रामराज्य की स्थापना के लिए पूर्णिया की जनता संकल्पित है | श्री खेमका ने सफल रामनवमी शोभा यात्रा के लिए अखाड़ों तथा धार्मिक सामाजिक टोली के साथ नगर में जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा रामभक्तों की सेवा के लिये आभार व्यक्त किया तथा जिला प्रशासन एवं मुख्य रामनवमी शोभा यात्रा समिति की सराहना किया |न
More Stories
सागर07अप्रैल25*खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 भाजपा मंडलों में कोर समितियों का गठन किया*
सागर07अप्रैल25*पूर्व गृहमंत्री खुरई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी बैठक लेंगे*
लखनऊ07अप्रैल25*सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कल महासंग्राम यात्रा