February 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 6 फरवरी25*विधायक विजय खेमका ने कैप्टेन उपेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

पूर्णिया बिहार 6 फरवरी25*विधायक विजय खेमका ने कैप्टेन उपेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

पूर्णिया बिहार 6 फरवरी25*विधायक विजय खेमका ने कैप्टेन उपेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार।पूर्णिया जनता चौक रेलवे गुमटी स्थित निवासी दिवंगत कैप्टन उपेन्द्र प्रसाद पुष्प अर्पित किया।
जायसवाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की | विधायक ने कहा कैप्टन उपेन्द्र प्रसाद जायसवाल जी भारतीय सेना में 32 वर्ष तक निरंतर देश की सेवा किये | पूर्णिया के लाल ने 1971 बांग्लादेश की लड़ाई में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया जिसके फल स्वरुप तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा इनको जूनियर कमीशन अधिकारी बनाया गया तथा सेवा निवृति से पूर्व कैप्टेन के मानद रैंक से नवाजा गया | जीवन पर्यंत देश एवं समाज सेवा में समर्पित कैप्टेन उपेन्द्र प्रसाद जायसवाल जी के नहीं रहने से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। विधायक ने कहा कैप्टेन साहेब एवं उनके पुरे परिवार से मेरा गहरा रिस्ता है |पूर्णिया के सपूत की याद सदैव आएगी तथा उनकी देशभक्ति एवं समाज सेवा हम सबों के लिए प्रेरणादायी है |विधायक श्री खेमका ने कहा कैप्टेन साहेब की सार्थक सेवा एवं मददगार कृतत्व को पूर्णिया सदैव याद रखेगा |

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.