पूर्णिया बिहार 6 दिसंबर 25* अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूर्णियां शाखा ने बीच बांटा ऊनी ऊनी कपड़े।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। शदीद सर्द मौसम के वक्त में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शदीद सर्द के मद्देनजर ऊनी कपड़े की सख्त जरूरत होती है गरीब तबके के लोग किसी तरह अपनी जिंदगी गुजारते हैं यदि आपके पास पुराने कपड़े हैं जिसका आप व्यवहार नहीं करते हैं तो इसे न फेंकें क्योंकि यह किसी जरूरतमंदों के काम आ सकता है। ऐसा कर आप गरीबों की मदद कर सकते हैं। शदीद सर्द हवाओं को देखते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पूर्णिया इकाई की महिला सदस्यों ने जरूरतमंद गरीब ,बेसहारों लोगों के दरमियान ऊनी और सूती वस्त्रों का निशुल्क वितरण किया शहर के जनता चौक के नजदीक बैनर लगाकर गरीबों को स्वेटर, कंबल, मफलर, टोपी, जैकेट, कोट, साड़ी, पैंट शर्ट सहित दिगर कपड़ा गरीबों को तकसीम किया । मौजूद लोगों ने इस नेक जज्बात को लेकर लोगों ने दिल की गहराइयों से दुआएं दी हैं और तमाम मारवाड़ी सदस्य महिलाओं की उज्जवल भविष्य की दुआएं की है मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने रोड से गुजर रहे राहगीरों को बुलाकर वस्त्र प्रदान किया आम लोगों ने इस नेक नियती की जमकर तारीफ की और कहा कि इससे गरीब तबके के लोगों को ठंड से बचने में राहत मिलेगी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पूर्णिया शाखा की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि पिछले 6 साल से संस्था के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब, जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र का वितरण किया जा रहा है हमारी संस्था की सभी महिला सदस्य अपने-अपने घरों से कपड़े इकट्ठा कर लाती है और उसके बाद शहर में विभिन्न जगह पर पहुंचकर नेकी की दीवार के तहत वस्त्र बांटा जाता है रूपा जेजानी ने कहा कि पुराने वस्त्रो का संग्रह कर उसे गरीबों में बांटते हैं इससे हमें आत्म संतुष्टि मिलती है संस्था की पूर्व अध्यक्ष इंदु अग्रवाल ने कहा कि जिन लोगों के पास पैसे नहीं है वैसे लोगों को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था की सभी सदस्य वस्त्र का वितरण करती है इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्य में भी हम सभी मिलकर काम करते हैं
इस मौके पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूर्णिया जिला अध्यक्ष सरिता अग्रवाल कोषाध्यक्ष बबीता डोकानिया, उपाध्यक्ष चंपा डोकानियां, इंदु अग्रवाल , सुनीता सर्राफ, डा निशा प्रकाश, ममता अग्रवाल, निक्की अग्रवाल, ललिता अग्रवाल,इंदु बाला, रोली मुरारका, पूजा मुरारका, जेजानी, ललिता अग्रवाल, संगीता पंसारी, आशा अग्रवाल, नीतू मोदी, श्वेता पंसारी मौजूद थी।
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।