August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 6 जून 25* जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी के साथ eKYC की समीक्षा बैठक

पूर्णिया बिहार 6 जून 25* जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी के साथ eKYC की समीक्षा बैठक

पूर्णिया बिहार 6 जून 25* जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी के साथ eKYC की समीक्षा बैठक

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार। श्री अंशुल कुमार भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ विभागीय निदेश के आलोक में की जा रही e-KYC की समीक्षा बैठक का आयोजन महानंदा सभागार में आहूत की गई।
समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी तक जिले में कुल 2118802 लाभुकों का e-KYC पूर्ण किया जा चुका है। अवशेष 700079 लाभुकों का e-KYC समयबद्ध तरिके से पूर्ण किया जाना है।
e-KYC की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रखंड- बनमनखी, रूपौली, कसबा, भवानीपुर, धमदाहा, के०नगर, अमौर, बैसा एवं श्रीनगर की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है।
इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि दैनिक रूप से निर्धारित e-KYC के लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि इस माह के अन्त तक 85 प्रतिशत लाभुकों का e-KYC कराा सुनिश्चित करें।

Taza Khabar