पूर्णिया बिहार 6 अप्रैल25* रामनवमी के शुभ अवसर पर बजे बजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर
पूर्णिया बिहार। हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी के शुभ अवसर पर बालाजी सेवा संघ के द्वारा पूर्णिया शहर के राममोहनी चौक गुलाबबाग स्तिथ हनुमान मंदिर के समीप से गाजे बाजे के साथ धूमधाम से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। हर तरफ भगवा ही भगवा रंग नज़र आ रहा था। प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के साथ हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। बालाजी सेवा संघ के नेतृत्व में गुलाबबाग के राममोहनी चौक से निकाली गई शोभायात्रा में युवक,युवतियों,महिलाएं और पुरुष का उत्साह देखते ही बन रहा था। परंपरागत वेश में सैकड़ों युवतियों व महिलाओं में सनातन धर्म के प्रति काफी आकर्षण दिख रहा था। साड़ी व माथे में भगवा साफा पहने युवतियां लाठी भांजती भी नज़र आई। इस भव्य प्रभातफेरी में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव,महापौर विभा कुमारी,समाजसेवी जितेंद्र यादव,उप महापौर पल्लवी गुप्ता,बालाजी सेवा संघ के तमाम सदस्यगण समेत बड़ी संख्या में गण्यमान लोग शामिल हुए। शोभायात्रा राममोहनी चौक से निकलकर सनौली चौक,कटिहार मोड़,स्टेशन रोड,खुश्कीबाग, सदर थाना, कालीबाड़ी चौक,सराय मंदिर चौक सिटी, हांसदा होते हुए जीरोमाइल गुलाबबाग से टर्न होकर पुनः राममोहनी चौक गुलाबबाग में समाप्त हुई। शोभायात्रा जैसे जैसे शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर रही थी लोग पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे थे। जगह जगह पर भक्तजनों के लिए शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में बनारस के कलाकारों के द्वारा तरह तरह की मनोमहक झांकी शामिल थी जो इसकी शोभा बढ़ा रही थी। भीड़ जो देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर के विभिन्न जगह जगह पर पुलिस पदाधिकारी और विशेष बल की तैनाती की गई थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बालाजी सेवा संघ के अध्यक्ष नीतीश वर्णवाल,प्रवक्ता अमन जायसवाल,कोषाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ लड्डू,सेंकी मंजुल,अजय झा,दीपक गुप्ता,सुजीत कुमार,सुमित कुमार,रोशन गुप्ता,आदित्य राजपूत,उज्ज्वल गुप्ता सहित सभी सदस्यों ने पूर्णियावासियों का आभार व्यक्त किया।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें