पूर्णिया बिहार 5 जुलाई 25* मुहर्रम त्यौहार को लेकर पूर्णिया पुलिस की Traffic Advisory :
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत के आदेशानुसार पूर्णिया जिला वासियों को बताया गया कि इस वर्ष मुहर्रम दिनांक 05.07.2025 से 07.07.2025 तक मनायी जायेगी। मुहर्रम पर्व के अवसर पर विषेश सतर्कता एवं निगरानी की आवश्यकता है। इस पर्व में ताजिया जुलूस निकाला जाता है जिसमें काफी संख्या में लोग सम्मिलित रहते है। इस अवसर पर शहर में यातायात की व्यवस्था सुलभ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु दिनांक 05.07.25 एवं 06.07.25 को पूर्णिया शहर के विभिन्न मार्गो पर वाहनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है, जो इस प्रकार है:-
दमका चौक/बरसौनी टॉल प्लाजा से आगे पूर्णियाँ की ओर आनेवाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर 2:30 से संध्या 07:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
शीशाबाड़ी से जीरोमाईल पूर्णियाँ आनेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य पथ पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर 02:30 से संध्या 09:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
हरदा टॉल प्लाजा से जीरोमाईल पूर्णियाँ आनेवाली बाईपास सड़क पर सभी प्रकार के वाहनो का परिचालन दोपहर 3:30 से संध्या 08:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
पॉलिटेक्निक चौक से बनभाग की ओर नवनिर्मित बईपास सड़क पर शहर से बाहर जानेवाली वाहनों का परिचालन सामान्य बना रहेगा। बस स्टैंड से धमदाहा, बनमनखी की ओर जानेवाली वाहन इसी रास्ते का उपयोग करेगी
भुटहा मोड़ से मधुबनी बजार होते हुए गिरजा चौक आनेवाली मुख्य सड़क पर संध्या 06:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
थाना चौक से नगर निगम चौक की ओर आनेवाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर 02:00 बजे से संध्या 09:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
उफरैल चौक से काली फ्लावर मिल होते हुए रजनी चौक जानेवाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
डॉलर हाउस चौक से सिपाही टोला होते हुए मधुबनी चौक जानेवाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन संध्या 07:00 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
रजनी चौक से लाईन बाजार जानेवाली मुख्य सडक पर सभी प्रकार के बाहनों का परिचालन संध्या 04:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
लाईन बजार से बिहार टॉकिज मोड़ होते हुए रामबाग की ओर जाने वाली सड़क तथा लाईन बजार से कप्तान पूल होते हुए खुश्कीबाग जानेवाली मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन संध्या 04:00 बजे से रात्रि 02:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
जिरोमाईल से खुश्कीबाग आनेव आनेवाली मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 02:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। का
बेलौरी चौक से कटिहार मोड आनेवाली सडक पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन संध्या 04:00 बजे से रात्रि 02:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
पूर्णियाँ सिटी से सदर थाना के सामने से पूर्णियों स्टेशन होते हुए खुश्कीबाग आनेवाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 02:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
संध्या 07:00 बजे के बाद अररिया, बायसी और कटिहार की ओर से आने वाले और इन स्थानों की ओर जाने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर के भीतर प्रवेश और निकास के लिए मरंगा से जीरोमाइल बाईपास तक जाने वाली सड़क का उपयोग करें।
नेवालाल चौक से मरंगा की ओर आनेवाली मुख्य बाईपास सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन संध्या-04:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
अन्य सभी मार्गो पर वाहनों का परिचालन यथावत बना रहेगा।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी