पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
शिबू सोरेन शोषित समाज के आवाज थे / राजकेश कुमार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। देश के आदिवासी समाज सहित शोषित के आवाज़ झारखंड राज्य के निर्माण करने वाले आंदोलनकारी जल जगंल पर शोषित के हक़ व हक्कू की आवाज़ बुलंद करने वाले , सबसे ज्यादा चिंतित रहने वाले लोकप्रिय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी के निधन से देश मे गरीब और शोषित समाज के आवाज़ रहे आज इनके निधन से देश बेइंतहा दुखी है । उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के पूर्णिया जिला पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जदयू के समर्पित एवं लोकप्रिय नेता नेता राकेश कुमार ने प्रेस रिलीज कर कहा ।
जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा की झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन जी एक जनप्रिय नेता थे ,शिबू सोरेन जी मकबूलियत ,लोकप्रियता के वजह कर झारखंड के लोग उसे गुरु जी कहा करते थे, बहुत ही अफसोस के साथ कहने पर मजबूर हूं कि आज देश का एक मजबूत राजनेता का अंत हो गया
शिबू सोरेन जी का शरीर समाप्त हो गया है ,विचार,सिद्धांत, सामाजिक कार्य जब तक देश वजूद में है सब अमर है और अमर रहेगा ।
पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार नेकहा कि जनता दल यू के सभी सम्मानित कार्यकर्ता, समर्थक स्वर्गीय शिबू सोरेन जी को शत शत नमन करता है सेल्यूट सलाम करता है और श्रध्दांजलि अर्पित करता है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):