November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 4 सितंबर 25* साइकिल चैंपियनशिप के लिए आज जिला स्कूल से निकलेगी फ्लेग मार्च

पूर्णिया बिहार 4 सितंबर 25* साइकिल चैंपियनशिप के लिए आज जिला स्कूल से निकलेगी फ्लेग मार्च

पूर्णिया बिहार 4 सितंबर 25* साइकिल चैंपियनशिप के लिए आज जिला स्कूल से निकलेगी फ्लेग मार्च

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के द्वारा 6 एवं 7 सितंबर को पूर्णिया में 17 वां बिहार राज्य रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया जाना है।पुरे प्रदेश से बालक बालिका साइकिलिंग प्रतिभागियों का आना जारी है। साइकिल चैंपियनशिप के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं शामिल होने के आह्वाहन हेतु आज शुक्रवार के संध्या 5 बजे जिला स्कूल प्रांगण से फ्लेग मार्च निकाली जाएगी। जिसमें सभी जिलों के प्रतिभागी अपनी अपनी टोली के साथ झंडा और बैनर के साथ फ्लैग मार्च करते हुए आर एन साह चौक तक जाएगी।
ज्ञात हो कि इस चैंपियनशिप में बालक बालिकाओं के सिनियर (18 वर्ष से ऊपर)सब जुनियर (16-18) जुनियर (14-16) एवं यूथ वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। अभी तक 250 प्रतिभागियों का इंट्री हो चुका है। शेष का आना बाकी है।प्रतिभागियों के लिए बेलौरी स्थित अप्सरा मंगल विवाह भवन से प्रारंभ होकर मटिया चौक ( कटिहार रोड)5 किलोमीटर का ट्रेक ( लैप इन) जाने और लौटने के लिए बनाया गया है। कटिहार की ओर से आने जाने वाले वाहन को रानीपतरा मटिया चौक के पास बायपास करके दाहिने यानी पुरब के लैन में मोड़ दिया जाएगा। इसके लिए जगह जगह ट्रैक सुरक्षा प्रहरी एवं पुलिस प्रशासन के जवान तथा एन सी सी के केडेट्स तैनात रहेंगे। यह साइकिल रेस प्रतियोगिता कम से कम 10 किलोमीटर एवं अधिक से अधिक 32 किलोमीटर की होगी।दो दिन में यानी 6 एवं 7 सितंबर को कैटेगरी वाइज 24 रेस प्रतियोगिता व्यक्तिगत एवं सामुहिक रूप से कराई जाएगी। प्रांत भर से आने वाले सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों के लिए आवास , भोजन, जलपान, यातायात, सुरक्षा, चिकित्सा के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की सारी व्यवस्था पुरी कर ली गई है। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों लोग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई सप्ताह पूर्व से पसीना बहा रहे हैं। इस राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप को सफल बनाने में राज्य साइकिल एसोशिएशन, पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के साथ साथ जिला प्रशासन, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल अधिकारी, नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी सहित अनेक संगठन सदस्यों का भरपूर एवं सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। आशा है कि यह 17 वां बिहार राज्य रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता अपने आप में अभूतपूर्व और भव्य रूप से सफल होगी। इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन पूर्णिया के अध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव विजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा भगत,शशांक शेखर सिंह, गुड्डू, मिडिया प्रभारी पवन कुमार पोद्दार, सुरेन्द्र कुमार सरोज, राणा प्रताप सिंह, नन्दकिशोर सिंह, मुरारी सिंह, तौफीक आलम, पंकज श्रीवास्तव, रूबी सिंह, डाक्टर अंगद चौधरी, डाक्टर आलोक कुमार, डाक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, डाक्टर अनिल कुमार गुप्ता, आशीष चौधरी, उज्जवल गुप्ता, सुमन कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, अनिल लोहिया, आदित्य केजरीवाल, आदित्य कर्ण,इन्द्र जीत प्रसाद साह,अमर सिंह, भूषण,राजू झा, राजीव रंजन, शंकर सिंह, अमरेन्द्र यादव सहित अनेक सदस्यों का अहम योगदान प्राप्त हो रहा है।

Taza Khabar