पूर्णिया बिहार 4 मार्च25*गुरुदेव के आगमन से पहले निकाली जाएगी रैली, आर्ट ऑफ लिविंग ने रूट चार्ट किया तैयार: अनिल गुप्ता
– रंगभूमि मैदान से 6 मार्च की सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी रैली
– रैली में पैदल, बाइक और कार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा संदेश
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार । 8 मार्च को पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के महासतसंग की रूप रेखा तैयार कर ली गई है। महासतसंग से पहले संस्था से जुड़े लोग और आयोजन समिति के सदस्य 6 मार्च की सुबह लोगों को आमंत्रित करने के लिए रैली निकालेंगे। संस्था के लोगों ने रैली का रूट चार्ट भी तैयार कर लिया है और जिलाधिकारी से रैली निकालने की अनुमाति प्राप्त करने के लिए ज्ञापन भी सौंप दिया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा नेता सह आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य व आयोजन समिति के कॉडिनेटर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया गुरुदेव 8 मार्च को यहां आ रहे हैं। उनके आगमन से दो दिन पहले शहर समेत जिलेवासियों को महासतसंग में आमंत्रित करने के लिए रैली निकाली जाएगी। इस रैली के माध्यम से जहां लोगों तक गुरुदेव का संदेश पहुंचाया जाएगा। वहीं जिन लोगों के अबतक आमंत्रण पत्र नहीं मिला है, उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा।
इस रूट से गुजरेगी आर्ट ऑफ लिविंग की रैली
डॉक्टर अनिल कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 मार्च की सुबह 9 बजे रैली रंगभूमि मैदान से प्रारंभ होगी। यह गिरजा चौक, टैक्सी स्टेंड, जिला स्कूल रोड, खीरू चौक, रजनी चौक, लखन चौक, आरएन साह चौक, भट्ठा, थाना चौक होते हुए रंगभूमि मैदान में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि रैली में करीब 500 लोग हिस्सा लेंगे। जो पैदल, बाइक और कार पर शहर का भ्रमण करेंगे।
लोगों को घर-घर पहुंचाया जा रहा आमंत्रण पत्र
डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के आगमन और महासतसंग को लेकर संस्था के स्वयंसेव शहर से लेकर गांव-गांव तक घर-घर जा रहे हैं। और लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्था के लोग सार्वजनिक स्थालों पर भी लोगों को आमंत्रण पत्र दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास अबतक आमंत्रण पत्र नहीं पहुंचा है वे भी इस कार्यक्रम में जरूर आएं और गान, ज्ञान और ध्यान की संध्या में हिस्सा लें।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*