August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 4 मई 25*सर्वजनिक काली मंदिर में विधायक निधि से लगभग 15 लाख की राशि

पूर्णिया बिहार 4 मई 25*सर्वजनिक काली मंदिर में विधायक निधि से लगभग 15 लाख की राशि

पूर्णिया बिहार 4 मई 25*सर्वजनिक काली मंदिर में विधायक निधि से लगभग 15 लाख की राशि

से निर्माण भवन का उद्घाटन विजय खेमेका ने किया

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार 04 मई 25 *| पूर्णिया भट्ठा बाजार चित्रवाणी रोड स्थित सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में विधायक निधि से लगभग पंद्रह लाख की राशि से निर्मित भवन का उद्घाटन विधायक विजय खेमका ने किया । इस अवसर पर भाजपा बुथ अध्यक्ष एवं क्षेत्र के सम्मानित बुज़ुर्गों के साथ नये भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया । समारोह में विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की तथा स्थानीय कठिनाई से अवगत हुए।विधायक ने कहा नवनिर्मित भवन का नाम स्मृति शेष पूर्णिया के पूर्व सांसद जयकृष्ण मंडल भवन होगा।विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है तथा भविष्य में इसे विकसित पूर्णिया बनाना है। विधायक श्री खेमका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ निर्णयों की सराहना करते हुए कहा केंद्र की सरकार देश को निर्णायक नेतृत्व दे रही है। उन्होंने विशेष रूप से यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश में जातीय जनगणना कराने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, मंदिर समिति के सदस्य, महिला और युवा उपस्थित थे।नवनिर्मित भवन के लिए सबों ने विधायक का आभार प्रकट किया।

Taza Khabar