पूर्णिया बिहार 31 जुलाई 25* आधार अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। साइबर थाना पूर्णियाँ द्वारा AEPS के माध्यम से की गई फर्जीवाड़े में एक और अभियुक्त की गई गिरफ्तारी।> पूर्णियाँ साइबर थाना कांड संख्या 45/25 दिनांक 09.06.2025 धारा 303 (2)/316(5)/318(4)/319(2)/335/337/338/342 भा०न्या०सं० एवं 65/66/66 (सी)/66 (डी) आई०टी० एक्ट 2000 के अंतर्गत 1. केशव कुमार पिता रवीन्द्र यादव साकिन नौलखी थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया 2. सूरज कुमार पिता राजेन्द्र राम साकिन झुन्नी कला थाना के नगर जिला पूर्णिया एवं 3. सेवन कुमार पिता रामचन्द्र साह साकिन धरहारा वार्ड नं0 05 थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा के विरूद्ध AEPS के माध्यम से आधार में बायोमेट्रिक फिंगर लगाकर अपडेट करने के क्रम में मोबाइल आधार से लिंक कराकर फर्जी तरीके से ग्राहक के खाता से बायोमेट्रिक को सेव कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से पैसा का निकासी करने के आरोप में पु०अ०नि० संतोष कुमार झा के स्वटंकित आवेदन के आधार पर यह कांड अंकित किया गया है।> उक्त कांड में प्राथमिकी अभियुक्त सूरज कुमार पिता राजेन्द्र राम साकिन झुन्नी कला थाना के० नगर जिला पूर्णिया को दिनांक 10.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।> इस कांड के गिरफ्तारी हेतु शेष बचे 2 (दो) प्राथमिकी अभियुक्तों में से केशव कुमार पिता रवीन्द्र यादव साकिन नौलखी थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया को आज गठित छापेमारी दल द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर गिरफ्तार किया गया।> इस कांड के गिरफ्तारअभियुक्तकेशव कुमार से गहनता से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा अपना अपराध को स्वीकार किया गया है।> गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में रखने हेतु माननीय न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेजा जा रहा है अन्य फिरार अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतू पूर्णिया, पुलिस प्रयासरत हैं, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।
More Stories
उन्नाव1अगस्त25*थाना गंगाघाट लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कानपुर नगर1अगस्त25*सपा नेत्री रचना सिंह पर सरकार के दबाव में लिखाया गया झूँठा मुकदमा।
लखनऊ1अगस्त25*सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा,यूपी में डिजाइन टू डिलीवरी मॉडल पर विकसित होगा एकीकृत इकोसिस्टम।