पूर्णिया बिहार 31 जनवरी 25* जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ एवं रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) के कर कमलों से जागरूकता रथ और
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं एवं एनसीसी के विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सड़क सुरक्षा के तहत जिला परिवहन कार्यालय द्वारा पूर्णिया बस स्टैंड पूर्णिया में निजी वाहन चालकों के आंखों की जांच कैंप के माध्यम से पूर्व में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा कराया गया था।
जिन्हें आज जिला पदाधिकारी द्वारा उन्हें चश्मा का वितरण किया गया।
बिहार राज्य परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलेवासियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु रैली एवं जागरूकता रथ का परिचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, प्रदूषण एवं फिटनेस जांच, वाहन नियंत्रित गति में चलाएं, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं, काम के बाद काम के साथ, आपकी सुरक्षा आपके हाथ, सड़क पर एक लापरवाही पूरे परिवार की तबाही,सड़क सुरक्षा से बगावत दुर्घटना को दावत आदि नारा का स्लोगन लगाकर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना मानव जनित है,जिसे बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें :-
शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं।
ट्रैफिक लाइट का पालन करें।
सड़क के बाएं चलें। चौक –
चौराहे पर धीमी गति से चलें,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें।
वन वे रोड पर ड्राइविंग उल्टी दिशा में नहीं करें ।वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें।
विचलित होने से बचें।
गति सीमा का ध्यान रखें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर चलाएं।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित चालकों तथा अन्य लोगों को संबोधित करते हुए सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने का निर्देश दिया था।
जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि ट्रैफिक नियम सभी के सुरक्षित तथा सुचारू यात्रा के लिए बनाए गए है इसका पालन करके हम सभी सुखद यात्रा की अनुभूति कर सकते हैं।
सभी के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन करने से हमारा समाज सभ्य तथा अनुशासित दिखता है। इससे हम अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रदर्शित करते हैं।
इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी, श्री नीरज नारायण पांडेय,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओमी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।
More Stories
कानपुर नगर14मार्च25*कानपुर नगर का प्रसिद्ध कानपुर होली गंगा मेला।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया