पूर्णिया बिहार 30 मार्च25*गलत टिप्पणी एवं लाठी चार्ज की कड़ी कड़ी: निंदामाधव सिंह
मोहममद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। लोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने भारत के स्वाभिमान के प्रतीक राणा सांगा जी के बारे में गलत टिप्पणी करने , साथ ही करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा की है।उन्होंने कहा कि देश का महापुरुष हमारे धरोहर हैं । धरोहर के साथ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
आक्रांतों के दुष्कर्म से पैदा औलाद ही राणा सांगा, वीर शिवाजी, पृथ्वीराज चौहान, शम्भाजी ऐसे शौर्य पर ऊंगली उठाते हैं सपा सांसद उसी आक्रांतों का फल है।
लोजपा नेता माधव सिंह ने कहा कि इस बयान को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। आगरा में सपा सांसद के घर के बाहर स्वाभाविक प्रक्रिया है। नौजवानों ने कुछ भी ग़लत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आज देश में कोई भी ऐरा गैरा नेता मुंह उठाकर हमारे महापुरुषों का अपमान कर देता है। महाराणा सांगा जी को तुम गद्दार कह रहे हो उनके ध्वज के तले एक लाख राजपूतों ने रवानवा के युद्ध में वीरगति पाई थी। बाबर को घूंटने के बल ला दिया था। महाराणा सांगा स्वयं 80 से ज्यादा जख्म लेकर बिना एक पैर एक हाथ और एक आंख से बावर से युद्ध कर पराजित किया था। यह महाराणा सांगा का अपमान नहीं देश का अपमान है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सांसद की सदस्यता रद्द कर उनके उपर देश द्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
More Stories
कानपुर नगर30अप्रैल25*रिश्वत लेते श्यामनगर चौंकी दरोगा अजय शर्मा पकड़ा गया*
लखनऊ30अप्रैल25*राष्ट्रीय लोक दल युवा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम रजा कल थामेंगे समाजवादी पार्टी का दामन
जम्मू कश्मीर30अप्रैल25*धर्म पूछ कर गोली मारने वाले कि पहचान कन्फर्म हो गयी है, उसका नाम हाशिम मूसा है।