पूर्णिया बिहार 30 मार्च 25* चोरी के जेवरात के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार ।पूर्णिया जिले के सदर थाना के द्वारा तीन संदिग्ध को रौटा थाना से लाकर उनका सत्यापन एवं पूछताछ किया गया था। पूछताछ के दौरान एक अभियुक्त मुबारक खान उर्फ गुण्डा, उम्र-25 वर्ष, पिता स्व० मुस्तफा, सा०-गाँधीनगर हासदा, वार्ड नं0-39, थाना-सदर, जिला पूर्णिया एक आदतन अपराधकर्मी पाया गया था। पकड़ाये तीनो संदिग्धो के पास से एवं उनके गाड़ी से चोरी का जेवरात एवं मोबाईल बरामद हुआ था। पकड़ाये तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी के गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के घर तलाशी लेने पर उनलोगों के घर से भी चोरी के जेवरात एवं अन्य सामान बरामद करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 28.03.2025 को सदर थाना के द्वारा कुल छः अभियुक्त 01 मुबारक खान उर्फ गुण्डा, उम्र-25 वर्ष, पिता स्व० मुस्तफा, सा० गाँधीनगर हासदा, वार्ड नं0-39. 02 मो० साहेब उम्र 20 वर्ष, पिता मो० चाँद, सा० पोलोग्राम आमबगीचा, वार्ड नं0-39, 03 अनिमेष शर्मा, उम्र 22 वर्ष, पिता जितेन्द्र शर्मा, सा०-हासदा रोड वार्ड नं0-39, 04 राजा कुमार पासवान, उम्र 22 वर्ष, पिता नन्दन पासवान, सा० हासदा, 05 ममता देवी, उम्र 45 वर्ष, पति नन्दन पासवान, सा०-हासदा, 06 निरज कुमार मोहली उम्र-19 वर्ष, पिता अषोक मोहली, सा०-पोलोग्राम, सभी थाना सदर जिला पूर्णिया को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा दो ज्वेलरी दुकानदार का नाम बताया गया था जो चोरी का जेवरात खरीदते है। जेल भेजे गये अभियुक्तो के निशानदेही पर सदर थाना के द्वारा कल दिनांक 29.03.2025 को काजल ज्वेलरी के मालिक को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*