पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25*एक दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी करने पर कार से कल 184 . 620 मी विदेशी शराब बरामद /थाना अध्यक्ष
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक ।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के कसबा थाना के द्वारा सूचना के आधार पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी लेने पर कार से कुल-184.620 लीटर विदेशी शराब एवं एक ड्राइविंग लाइसेंस के साथ उक्त दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
कल ही दिनांक 02.09.25 को कसबा थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पू से कुल 196.02 लीटर विदेशी शराब को जप्त करते हुए चार महिला अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार एवं एक विधि विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
नई दिल्ली*30 अक्टूबर 2025 , बृहस्पतिवार**आज का राशिफल*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*