March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 3 मार्च25* माननीय उच्च न्यायालय एवं जन शिकायतों के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ससमय निष्पादन करें।

पूर्णिया बिहार 3 मार्च25* माननीय उच्च न्यायालय एवं जन शिकायतों के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ससमय निष्पादन करें।

पूर्णिया बिहार 3 मार्च25* माननीय उच्च न्यायालय एवं जन शिकायतों के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ससमय निष्पादन करें।

दाखिल खारिज ई- मापी एवं परिमार्जन के निष्पादन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आहूत की गई।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आपदा,सात निश्चय योजना सहित जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, दाखिल खारिज ई- मापी एवं परिमार्जन,सी पी ग्राम,सीएम डैशबोर्ड,माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों,निलाम पत्र, पंचायत सरकार भवन, स्मार्ट मीटर की समीक्षा स्वास्थ्य विभाग, पीएम आवास योजना शहरी,पीएचईडी पंचायतों मेंआरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट आदि से संबंधित गतिविधियों की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की विभागवार विस्तृत समीक्षा किया गया।
आपदा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया गया क्योंकि गर्मी में आग लगने की संभावना बनी रहती है। इसलिए सभी स्तरों पर पहले से ही तैयारी सुनिश्चित कर लें।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि फायर ब्रिगेड एवं अन्य अग्निशामक को चेक कर क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया।
संवेदनशील इलाकों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया ताकि आग की घटना के दौरान त्वरित रूप से कार्रवाई की जा सके। संवेदनशील इलाकों हेतु आग लगने की स्थिति में पानी भरने हेतु जल स्रोत चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जिससे चिन्हित स्थल से पानी ससमय उपलब्ध हो सके।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर निगम क्षेत्र पूर्णिया अंतर्गत पूर्व में पानी का पॉइंट बताया गया है। उसी जगह से फायर ब्रिगेड में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचईडी द्वारा लगाए गए नल जल स्थल की पॉइंट को पूर्व से ही चिन्हित कर आग की घटना के दौरान फायर ब्रिगेड में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपदा/ आग की घटना के दौरान पीड़ित परिवारों को 48 घंटे के अंदर नियमानुसार राहत सामग्री एवं सहायता सुलभ कराना सुनिश्चित करें।
माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जिले के विकास हेतु की गई योजनाओं के घोषणाओं की स्वीकृति एवं धरातल पर उतरने के लिए राशि आवंटित कर दी गई है।
योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को त्वरित गति से अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु पूर्व से चिन्हित 10 जगह के बदले उपयुक्त जगह चिन्हित कर संबंधित अंचलाधिकारी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। बैसा एवं रुपौली प्रखंड में यह समस्या आ रही है।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि कुछ जगह बिजली का पोल होने के कारण पंचायत सरकार भवन का निर्माण बाधित है।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया को अविलंब कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया से संपर्क स्थापित कर पोल हटवाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला राजस्व प्रभारी पदाधिकारी को संबंधित सीओ से समन्वय बनाकर पंचायत सरकार भवन हेतु शीघ्र उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूल चले अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों का नामांकन उत्सव माहौल में तथा नामांकन के समय ही उन्हें सभी किताबें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय प्रधान को स्वयं तथा अपने अधीनत कर्मियों को आईं गॉट पोर्टल पर लोगों कर प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा लोकशिकायत निवारण पदाधिकारियों तथा लोक प्राधिकारों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य किनकी तारीफ करते हुए इसे बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा मानवाधिकार के लंबित 09 मामलों को अविलंब निष्पादित करवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा विभाग की समीक्षा के क्रम में आपदा पीड़ितों को सहायता/ अनुदान राशि विलंब से प्राप्त होने की घटना पर खेद व्यक्त किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में आपदा प्रभावित लोगों को सहायता/ अनुदान उपलब्ध कराने में विलंब नहीं करे। ऐसा पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा के दौरान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में धीमी प्रगति पर खेद व्यक्त करते हुए प्रबंधक डीआरसीसी, प्रभारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना से स्पष्टीकरण करते हुए इसने मानदेय में से 10% कटौती करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा मंदिर चहारदीवारी योजना की समीक्षा के क्रम में 09 योजना लंबित पाए जाने पर प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा पूर्णिया को इसे अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति शाखा की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ई केवाईसी में बायसी अनुमंडल में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है । जिला पदाधिकारी द्वारा इसमें तेजी लाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को दिया गया।
पीडीएस परख पोर्टल पर निरीक्षण प्रतिवेदन में तेजी लाने का निर्देश सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया जिला को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आईसीडीएस में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 21204 के विरुद्ध 20583 निबंधन कर लिया गया है । जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में जिले की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।
बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा में क्रम में पाया गया कि प्रयोजन योजना में 275 के लक्ष्य विरुद्ध जिले में 305 की प्रगति किया गया है ।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 696 लाभुकों को लाभ दिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस के लिए कैंप मोड में पदाधिकारियों को कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
माननीय उच्च न्यायालय एवं जन शिकायतों के मामलों का निष्पादन सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की स्वीकृत एवं विभाग द्वारा राशि आवंटित है।
इसलिए अपने-अपने योजनाओं का कार्य सैचुरेशन मोड में धरातल पर उतारने हेतु अग्रेत्तर करवाई सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि लंबित मामलों को हर हाल में शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करें।
उक्त बैठक में डीडीसी सुश्री चंद्रिमा अत्री, सहायक समाहर्ता श्री रोहित कर्दम,निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार, सिविल सर्जन,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक,
,कार्यपालक अभियंता सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे और अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.