पूर्णिया बिहार 3 मार्च 25* 24 घंटे के अंदर आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के रूपौली थाना अंतर्गत वादिनी अलखी देवी, पति बिपिन ऋषि, ग्राम बिरौली मुसहरी टोला, थाना-रूपौली, जिला पूर्णियाँ के द्वारा रूपौली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई कि उनका पहला पति सिंटू चौधरी, पिता घोलटू चौधरी, सा० टीकापट्टी, थाना-टीकापट्टी, जिला-पूर्णियाँ दिनांक 01.03.2025 को वादिनी के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए अपने कमर से एक देशी कट्टा निकालकर वादिनी के कनपट्टी में जान मारने की नियत से सटा दिया। शोर गुल होने पर ग्रामीणों द्वारा सिंटू चौधरी को पकड़ने का प्रयास किया गया परंतू सिंटू चौधरी आग्नेयाश्त्र छोड़ भागने में सफल रहा। जिस संदर्भ में रूपौली थाना काण्ड सं0-38/25 दिनांक-01.03.2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
काण्ड के उद्भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय / वैज्ञानिक एवं तकनीकि आधारित अनुसंधान कर इस काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त सिंटू चौधरी को 24 घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्ध छापामारी जारी है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में रूपौली थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*