पूर्णिया बिहार 3 मई 25*निर्वाचन, भंडार की ई वी एम व्यवस्था का निरीक्षण क्या गया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, भंडार की ई वी एम व्यवस्था का निरीक्षण क्या गया : जिला पदाधिकारी
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। आज दिनांक 03 मई 2025 को श्री बी0सी0 पात्रा, सचिव,भारत निर्वाचन आयोग , नई दिल्ली द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का FLC preparedness,quality तथा भंडारण की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम स्तरीय जॉच हेतु दिनांक-02.05.2025 से 21.05. 2025 तक की तिथि निर्धारित है। FLC कार्य समाहरणालय परिसर स्थित वी०वी०पैट वेयर हाउस के FLC हॉल में किया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 14 सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा FLC कार्य संपादित किया जा रहा है।
यह कार्य लगातार सामान्य दिनों की तरह अवकाश के दिनों में भी प्रातः 09.00 बजे पूर्वाह्न से 07.00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा।
पूर्णिया जिलान्तर्गत कुल BU 4870, CU-3699 एवं VVPAT-4068 का प्रथम स्तरीय जाँच किया जाना है।
प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) का सभी कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अधीक्षण एवं नियंत्रण में किया जाता है। FLC के दौरान जो BU, CU एवं VVPAT FLC OK पाया जाता है, उसका प्रयोग निर्वाचन में किया जाता है एवं जो BU, CU एवं VVPAT FLC Rejected पाया जाता है उसे संबंधित विनिर्माता कम्पनी को सात दिनों के अंदर वापस भेजना होता है।
वर्तमान में जिले सभी भंडारित BU, CU एवं VVPAT ECIL, कम्पनी द्वारा विनिर्मित एवं M3 Model का है।
FLC के दौरान अनाधिकृत व्यक्ति का FLC कक्ष में प्रवेश पूर्णतः निषेध है। प्रतिनियुक्त एवम् प्राधिकृत व्यक्ति परिचय पत्र के साथ प्रवेश कर सकता है। सचिव, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा FLC स्थल पर चल रहे FLC प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा FLC Process से संतुष्टि जाहिर की गई तथा बताया गया कि सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत SOP के अनुसार किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया,FLC Supervisor,DPRO पूर्णिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया,DIO Purnea एवम् BJP/JDU/BSP/RJD/कांग्रेस/कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।EVM एवं FLC से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए ECI के बेवसाईट- https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर देखा जा सकता है।
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश