April 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल25*पूर्णिया मे कल से लगेगा डाक्टरो का महाकुंभ , होगी डायबिटीज मुक्त भारत बनने की बात ।

पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल25*पूर्णिया मे कल से लगेगा डाक्टरो का महाकुंभ , होगी डायबिटीज मुक्त भारत बनने की बात ।

पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल25*पूर्णिया मे कल से लगेगा डाक्टरो का महाकुंभ , होगी डायबिटीज मुक्त भारत बनने की बात ।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर।

पूर्णिया बिहार । पूर्णिया में क्लीनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगामी 4,.5 एवं 6 अप्रैल को 9 वां राज्य स्तरीय अधिवेशन होने जा रहा है। इसमें विभिन्न राज्यों से ख्यातिप्राप्त एवं अनुभवी चिकित्सक मधुमेह ,हृदय, किडनी एवं लीवर से जुड़ी बिमारियों से जुड़ी नई शोध एवं उपचार को साझा करेगी।
इस अधिवेशन के प्रमुख संरक्षक डा. देवी राम ने बताया कि मधुमेह एवं हृदय की बीमारी सबसे प्रमुख गैरसंचारी बिमारी है और विश्व में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है इसलिए इनपर विस्तार से चर्चा कर के उपाय एवं रोकथाम
के बारे में सभी चिकित्साको को जानकारी देना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग चैयरमेन डॉ एस पी सिंह
है उन्होंने बताया कि इसमे करीव 400 डेलिगेट के आने की संभावना हैं, और इम सम्मेलन का मुख्य उद्येश्य हृदय
व डायबिटीज जैसे महामारी के मुख्य कारणों एवं बचाव को इसे क्षेत्र के तमाम चिकित्सकों को अवगत कराना है ताकि वे समाज में पीडित मरीजों का बेहतर इलाज कर सकें।
डॉ ० इम्तियाज भारती, डॉ अभय कुमार एवं डॉ. सुजीत ने बताया कि 5 अप्रैल को सुबह 7-8 बजे ध्रुव उद्यान में पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम होना है जिसपर बेसिक लाईफ स्पोर्ट्स (सी आर पी ) पर कार्यशाला आयेजित की जाएगी।
इस कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग सचिव डॉ आर के मोदी ने बताया कि यह कार्यक्रम मरंगा स्थिति मान्यवर में आयोजित होना है।
इसमें करीव 50 संकाय भाग ले रहे है जो नई दवाओं, एवं नये शोधों पर चर्चा करेंगे। 6 अप्रैल के डायबिटीज
में पैरो की देखभाल के लिये एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इमये डॉ. रितुजा शर्मा (दिल्ली), ड मनीषा देश मुख (पूना) डॉ० वाशब घोष (अगरतल्ला ) डॉ के एस आनंद (पूर्णिया )में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें कुछ मरीज पर लाइव डेमो भी होगा।
आज की प्रेसवार्ता में डॉ अजय कुमार, डॉ अरविन्द, डॉ. ए. के पाठक, डॉ ० सादिक, डॉ. वाणी कुमार, डॉ चंदन कुमार सिंह, डॉ. विनोद धारेवा डॉ राकेश शर्मा. डॉ निशिकांत उपस्थित थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.