पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल 25* नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 517.54 ग्राम स्मैक के साथ चार अभियुक्त गिरफ़्तार: पुलिस कप्तान।
यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया पुलिस सुप्रीटेंडेंट कार्तिकेय के शर्मा अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति बंगाल से स्मैक की बड़ी खेप लाकर बेलौरी में डिलीवर करने वाला है। स्मैक की बरामदगी एवं स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी हेतू मेरे द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा ने बतायाकी गठित दल प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ बेलौरी चौक पहुँची तो देखे की बेलौरी पुल के बायें तरफ सड़क के किनारे एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति एवं खड़े अन्य दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किये। भाग रहे व्यक्तियों को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. राहुल कुमार चौधरी, उम्र 20 वर्ष, पिता ब्रह्मदेव चौधरी, साकिन रामबाग ड्राइवर टोला, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ 2. विशाल उराँव, उम्र 22 वर्ष, पिता-स्व0 मुन्ना उराँव, साकिन रामबाग ड्राइवर टोला, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ 3. रमजान शेख, उम्र 20 वर्ष, पिता-शहाबुद्दीन शेख, साकिन मौजमपुर इमामजाकिर, जिला मालदा, (पश्चिम बंगाल) 4. वासिफ शेख, उम्र 20 वर्ष, पिता-रफीबुल शेख, साकिन कलियाचक सिलामपुर, थाना कलियाचक, जिला मालदा, (पश्चिम बंगाल) बताया। पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़ाये सभी व्यक्तियों एवं मोटरसाईकिल की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके पास से कुल 517.54 ग्राम स्मैक एवं 04 मोबाईल बरामद किया गया। बरामद स्मैक, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा स्मैक तस्करी के Backward/Forward Linkage का खुलासा करते हुए अपने अन्य साथियों का नाम बताया गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में मुफस्सिल थाना पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):