April 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल 25 * जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल 25 * जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल 25 * जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

-प्रखंड से लेकर समुदायिक अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा ज्यादा मरीजों की जांच और उपचार का दिया गया निर्देश
-ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा ज्यादा मरीजों के ट्रीटमेंट पर दिया जाएगा ध्यान
-जिला स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा अस्पताल का नियमित रूप से औचक निरीक्षण
-अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लोगों को होगी जानकारी,नजदीकी अस्पताल से लोग उठाएंगे सभी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ
-प्रखंड स्तर पर लोगों को उपलब्ध हो सकेगा यूडीआईडी कार्ड

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को समुदाय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य केंद्रों,उपकेंद्रों द्वारा ज्यादा स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने का स्वास्थ्य अधिकारियों को कईआवश्यक निर्देश दिया गया। इससे लोगों को आसानी से घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध हो सकेगा और लोग स्वस्थ रह सकेंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों को समुदाय स्तर पर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करते हुए लोगों में जागरूकता पैदा करने पर जोर देने का निर्देश दिया गया कि सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने से लोगों को विभिन्न बीमारियों का उपचार आसानी से हो सकता है और लोग स्वस्थ रह सकते हैं। प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा अस्पताल से मरीजों को मिल रहे लाभ का नियमित रूप में मूल्यांकन करते हुए लोगों को मिल रहे स्वास्थ्य लाभ का पब्लिक फीडबैक अच्छा आने का जिलाधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। मासिक समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ एसीएमओ सह जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल, गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष कुमार सिंह, संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीएम&ई आलोक कुमार, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सिका पदाधिकारी, यूनिसेफ अधिकारी और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित मौजूद थे।

चिकित्सकों द्वारा ज्यादा मरीजों की जांच और उपचार का दिया गया निर्देश :

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा जांच किए गए मरीजों की जानकारी लेते हुए सभी चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे मरीजों की जानकारी प्राप्त करते हुए ज्यादा मरीजों को नजदीकी अस्पताल से स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा ओपीडी में मरीजों के उपचार की संख्या में अंतर है। कुछ चिकित्सकों द्वारा ओपीडी में बहुत कम मरीजों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान किया गया है। अस्पताल में चिकित्सकों की स्थिति में सुधार करते हुए ज्यादा से ज्यादा मरीजों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया। अगर कोई चिकित्सक द्वारा ज्यादा मरीजों को उपचार सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है उसकी जानकारी एकत्रित करते हुए उसपर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। समीक्षा के क्रम में श्रीनगर, धमदाहा और पूर्णिया पूर्व प्रखंड में चिकित्सकों द्वारा ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी पाई गई। इसे ठीक करते हुए ज्यादा मरीजों का उपचार प्रखंड अस्पताल में ही करने का जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा हिदायत दी गई की यदि किसी डॉक्टर द्वारा ज्यादा मरीजों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने में कमी पाई गई तो उसपर कार्रवाई करते हुए व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश को दिया गया। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन प्रमोद कुमार कनौजिया को टीम बनाते हुए विभिन्न अस्पतालों का नियमित रूप से औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

नजदीकी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का दिया गया निर्देश :

जिलाधिकारी द्वारा लोगों को घर के नजदीकी अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधा के प्रति जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ सुलभ कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समुदाय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों में लोगों को सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए स्थानीय लोगों को जानकारी होनी चाहिए जिससे कि लोगों इसका पुरा लाभ उठाया जा सके। समुदायिक अस्पतालों में लोगों को सामान्य चिकित्सकीय सहायता आसानी से उपलब्ध हो सके। इसमें बुखार,बीपी,शुगर, हीमोग्लोबिन जांच जैसी सुविधा उपलब्ध है जिसका स्थानीय लोगों द्वारा लाभ उठाया जा सकता है। नजदीकी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का स्थानीय लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से स्थानीय लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करें। ताकि लोगों को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और लोग आसानी से इसका लाभ उठा सके। समुदाय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य केंद्रों,उपकेंद्रों में लोगों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध हो सके जिससे कि लोग नियमित रूप से अपना उपचार कराते हुए विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकें।

नियमित टीकाकरण और कमजोर नवजात शिशु उपचार में पूर्णिया बढ़ रहा है आगे :

जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि बच्चों को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित नियमित टीकाकरण सुविधा का ज्यादा लोगों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। पूर्णिया जिले में नियमित टीकाकरण सुविधा में तेजी पाई गई है। कमजोर नवजात शिशु स्वास्थ्य सुविधा में तेजी लाते हुए माँ और शिशु को बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने में पूर्णिया जिला आगे बढ़ रहा है। ग्राम स्तर पर लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराते हुए माँ और बच्चें को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के प्रयास आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया गया जिससे कि लोगों को आसानी से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो सके। स्वास्थ्य अधिकारियों को टेलीकंस्लटेंसी सुविधा में सुधार करते हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल से बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का विशेष ध्यान देना देने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृव अभियान द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में तेजी लाने का जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा हर सप्ताह प्रखंड स्तर पर समीक्षा बैठक करते हुए मरीजों को मिल रहे सुविधा का मूल्यांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच और उपचार की जानकारी साप्ताहिक बैठक के दौरान दिखाई देना चाहिए।

प्रखंड स्तर पर लोगों को उपलब्ध हो सकेगा यूडीआईडी कार्ड :

दिव्यांग लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराई जाती है। जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तर पर लोगों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराते हुए आसानी से चिकित्सकीय सहायता सुलभ कराने का निर्देश दिया गया है। ज्यादा यूडीआईडी कार्ड बनने से सम्बंधित लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सहायता का लाभ मिल सकेगा और लोग स्वास्थ्य और सुरक्षित रह सकेंगे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.