पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। जिसमें से 10 मामले निष्पादित किए गए । सात
परिवारों को समझा बूझकर उनका घर बसा दिया गया । तीन नासमझ पति पत्नी को काफी समझाने के बाद भी समझौता के लिए राजी नहीं हुए उनका मामला थाना अथवा न्यायालय के पास न्याय के वास्ते भेज दिया गया
अमोर थाना की एक पत्नी जिसकेपति की मृत्यु हो गई ससुराल वालों ने अपनी बहू से कहा कि तुम बहुत अच्छी हो तुम्हारा स्वभाव अच्छा है इसलिए तुम इस घर को छोड़कर मत जाओ तुम्हारे पति का चचेरा भाई मुंबई में रहता है वह अच्छा खासा कमाता है उसके साथ तुम्हारी शादी करवा देंगे लड़की भी ससुराल वालों से काफी खुश थी इसलिए उनकी बात मानकर चचेरा भाई जो भाई की मृत्यु का खबर पाकर घर आया था उसके साथ उसकी शादी करवा दी लड़की भी खुशी खुशी उससे शादी कर दी । लेकिन शादी के बाद पता चला की लड़का एक नंबर का शराबी है जब भी मना करती हूं तो मुझ पर गुस्सा करता है और मेरे साथ गाली गलौज एवं मारपीट करता है । पति कहता है की शादी होने के तुरंत बाद मेरा मालकिन बन गई और मुझ पर हुक्म चलाने लगी समझाने पर पति बिजली का करंट लगाकर मर जाने की बात कहने लगा । शादे कागज पर लिखकर चला जाऊंगा मुझे आत्महत्या करने के लिए पत्नी ने मुझे मजबूर कर दिया ।काफी समझाने बुझाने के बाद पत्नी इस शर्त पर रहने के लिए तैयार हुई की यदि पति शराब गांजा सिगरेट ते पीना बंद करेगा तभी मैं इसके साथ रहूंगी । पति ने कसम खाई शराब नहीं पिएगा । उसने इस आशय का बंध पत्र बना दिया । तब पत्नी खुशी-खुशी अपने पति के साथ ससुराल के लिए रवाना हो गई ।
मामले को सुलझाने में महिला थाना अध्यक्ष सह परिवार परामर्श केंद्र की संययोयिका शबाना आजमी दिलीप कुमार दीपक जीनात रहमान स्वाति वैश्य यंत्री बबीता चौधरी रविंद्र शाह सुनील कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*