पूर्णिया बिहार 28 मार्च25*,4923 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। आज दिनांक-28 फरवरी 2025 को सरसी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप पूर्णियाँ सरसी थाना क्षेत्र होकर अन्य जगह जाने वाली है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियों के निर्देशानुसार सरसी थाना एवं जिला आसूचना ईकाई पूर्णियाँ के द्वारा छापामारी कर सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रिन्स ढ़ाबा (रघुनाथपुर) के पास से एक टैन्कर को रोककर तलाशी के क्रम में शराब लदा हुआ मिला, जिसे थाना लाकर खाली कराने उपरांत टैंकर से कुल 547 कार्टुन (4,923 ली०) विदेशी शराब बरामद कर जप्त किया गया।
उक्त जानकारी पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी ،
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया टैन्कर चालक राजेश महतो, पिता रामचन्द्र महतो, सा०-पाटेघी भाईखाँ, थाना-बेलसर, जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया। टैन्कर की तलाशी के क्रम में पश्चिम बंगाल रजिट्रेशन का चार (04) अन्य नम्बर प्लेट, एक जी०पी०एस० सीम सहित एवं दो फास्टैग, गाडी का रजिट्रेशन कार्ड, इन्सोरेन्स, परमिट एवं अन्य कागजात भी बरामद कर जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में शराब की खेप असम से लाने एवं वैशाली जिला में पहुँचाने की बात बताई गई, जिस संबंध में अभियुक्त से बरामद मोबाईल के विश्लेषण के आधार पर बैकवार्ड/फारवार्ड लिंकेज का सत्यापन किया जा रहा है।
More Stories
कटरा रियासी जम्मू31मार्च25*नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दरबार मे पहुंचे राहुल गांधी।
हमीरपुर31मार्च25*नवरात्र के के पावन दिनो में मां की मूर्ती स्थापित कर जगह में कार्यक्रम की शुरुआत
हमीरपुर31मार्च25*थाना कुरारा के अलग अलग ग्रामों मे टेंट पंडाल लगा कर माता आदिशक्ति स्थापना