पूर्णिया बिहार 28 मार्च 25*रमजान रहमतों व बरकतों का मुकद्दस महीना है : वहीदुजजमा
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार । रमजान का महीना अल्लाह की रहमत और बरकत का महीना है। उक्त बातें पूर्णिया खजांची जामे ममस्जिद के इमाम वहीदुलजमा ने इस महीने में कहीं
उन्होंने बताया कि रमजान में अल्लाह अपने बन्दों के लिए अपनी रहमत और बरकत के दरवाजे खोल देता है।
रमजान का महीना रोज़ा का महीना है, जो हमें अपने आप को अल्लाह के लिए समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है। रोज़ा हमें अपने आप को अल्लाह के लिए समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है।
पूर्णिया जाने मस्जिद के इमाम साहब ने बताया की रमजान का महीना कुरआन की तिलावत का महीना है इस महीने में हमें कुरआन की तिलावत करनी चाहिए और इसके अर्थों को समझने का प्रयास करना चाहिए।
इमाम वहीदुज जमा ने बताया की रमजान का महीना सामाजिक सेवा का महीना है। इस महीने में हमें गरीबों की मदद करनी चाहिए, अनाथालयों में सेवा करनी चाहिए, और अन्य सामाजिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।
मौलाना ने रमजान के बारे में कहा है कि यह महीना अल्लाह की रहमत और बरकत का महीना है, और हमें इस महीने में अपने आप को अल्लाह के लिए समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है।
इमाम साहब ने बताया कि ईद के मौके पर प्रशासन से काफी उम्मीदें हैं और इंशाल्लाह हम सब हिंदू मुस्लिम भाई एक दूसरे के कंधे से कांधा मिलाकर ईद का त्यौहार मनाएंगे।
More Stories
कटरा रियासी जम्मू31मार्च25*नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दरबार मे पहुंचे राहुल गांधी।
हमीरपुर31मार्च25*नवरात्र के के पावन दिनो में मां की मूर्ती स्थापित कर जगह में कार्यक्रम की शुरुआत
हमीरपुर31मार्च25*थाना कुरारा के अलग अलग ग्रामों मे टेंट पंडाल लगा कर माता आदिशक्ति स्थापना