May 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 28 मई25*हाजी कफील अहमद कुरैशी हज बदल के लिए मक्का रवाना।

पूर्णिया बिहार 28 मई25*हाजी कफील अहमद कुरैशी हज बदल के लिए मक्का रवाना।

पूर्णिया बिहार 28 मई25*हाजी कफील अहमद कुरैशी हज बदल के लिए मक्का रवाना।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया गुलाब बाग जीरो माइल‌ मयूर होटल के संस्थापक हाजी कपिल अहमद कुरैशी अपने बड़े भाई स्वर्गीय मुजफ्फर हुसैन कुरैशी के लिए हज बदल के लिए मक्का रवाना हो गए, मक्का रवाना होते समय दर्जनों लोगों ने अकीदत व मोहब्बत के साथ कफ़ील अहमद कुरैशी को रवाना किया,
दो बार हज कर चुके हाजी कफ़ील अहमद कुरेशी तीसरी बार मक्का रवाना होते समय कहा की मैं अपने बड़े भाई स्वर्गीय मुजफ्फर हुसैन कुरैशी की याद में आज हज बदल के लिए रवाना‌गी पर मुझे बेहद खुशी व मुसर्रत महसूस हो रही है, मक्का में अपने बड़े भाई मुजफ्फर हुसैन कुरैशी के लिए सुखशांति की दुआओं के साथ-साथ मुल्क की सलामती , खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगूंगा
इस खुश गवार मौके पर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार के ब्यूरो चीफ़ मोहम्मद इरफान कामिल टोपी,माला पहना कर मुबारक बाद पश किया और खुश आमदीद कहा ,
इस मौके पर पूर्णिया गुलाब बाग दमका के जामियां जुबेदुल बनात के बानी हाजी मुजाहिदुल इस्लाम ,हज़रत मोलाना मरगुब आलम नदवी के अलावा दर्जन लोग उपस्थित थे

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.