पूर्णिया बिहार 28 मई25,*कसबा थाना पुलिस पदाधिकारी द्वारा 20 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के कसबा थाना दिवा गश्ती पदाधिकारी को अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के दौरान सूचना मिली कि सोनेलाल मरेया, उम्र 27 वर्ष, पिता मोतीलाल मरेया, सा० महसेली, बसंतपुर, वार्ड नं0 11, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ के द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल सोनेलाल मरेया के बसंतपुर स्थित घर पर पहुँची तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किये जिन्हे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. सोनेलाल मरेया, उम्र 27 वर्ष, पिता मोतीलाल मरेया, सा० महसेली, बसंतपुर, वार्ड नं0 11, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ 2. उदीश मंडल, उम्र 48 वर्ष, पिता स्व० बद्री मंडल, सा० दरमाही, वार्ड नं० 11, थाना फलका, जिला कटिहार बताया। तत्पश्चात घर की तलाशी लेने पर उसके घर से कुल-20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बरामद देशी शराब को जप्त करते हुए पकड़ाये दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में कसबा थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…