पूर्णिया बिहार 28 फरवरी25* पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। 18.00 लीटर के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार*रात्रि 3: बजे पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना अंतर्गत गस्ती के क्रम में आजाद चौक से रुपौली की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बीरबल यादव, पिता-दीपनारायण यादव के घर के सामने एक काले रंग के स्कार्पियों खड़ी थी। संदेह के आधार पर वाहन जाँच हेतू रात्रि गस्ती पदाधिकारी स्कार्पियों के समीप पहुँचे तो स्कार्पियों में एक सवार व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ायें व्यक्ति का नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम-बबलू कुमार, उम्र 39 वर्ष, पिता-धनेश्वर यादव, सा०-जानकीनगर विनोवाग्राम, वार्ड नं0-09, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् स्कार्पियों की विधिवत् तलाशी ली गई तो स्कार्पियों से कुल 18 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ तथा व्यक्ति की विधिवत् तलाशी ली गई तो उसके पास से दो मोबाईल बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब एवं मोबाईल को विधिवत् जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि-सम्मत् अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में जानकीनगर थाना पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।

More Stories
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*