पूर्णिया बिहार 27 दिसंबर 24*वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम ।
मोहम्मद इरफान कामिल चैनल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से
पूर्णिया बिहार।भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी बैंक, पूर्णिया के देखरेख मे वित्तीय साक्षरता सलाहकार के सहयोग से कार्यक्रम यादव टोला, दनसार गाँव पंचायत दनसार, प्रखंड जलालगढ, जिला पूर्णिया मे वित्तीय साक्षरता जागरूकता के साथ जन सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, पूर्णिया द्वारा किया गया। जिसका संचालन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार द्वारा किया गया| CFL AWOKE के कुंदन कुमार और आशीष कुमार की सकारात्मक सहयोग रहा. कार्यक्रम में विजय यादव, अशोक यादव, दशरथ ऋषि, खुशबु कुमारी, सुनीता देवी, किसान अन्य महिला/पुरुष उपस्थित रहें |
ग्रहकों को जागरुक किया गया कि जिनके खातों मे 10 वर्ष से किसी प्रकार का लेनदेन न हो रहा होता है तो वो जमाराशियों को बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा कर देती है. अतः खाताधारक का नाम, बैंक का नाम और जन्म तिथि, पैन कार्ड इत्यादि विवरण का उपयोग कर उदगम UDGAM पोर्टल पर पर बैंकों की सूची उपलब्ध है और बैंक से इसका दावा करे. साथ ही अगर दो वर्षो से अधिक समय से बैंक खातों में लेनदेन न होने पर वो खाता निष्क्रिय हो जाता है अतः अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाकर या वीडियो केवाईसी के द्वारा अपना केवाईसी जरूर अपडेट करवाएं. भारतीय रिजर्व बैंक कहता है … “जानकर बनिए, सतर्क रहिए”.
कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी दी गई | बचत के लिये प्रेरित किया. अजय कांत झा ने कहा कि बूंद बूंद से घंडा भरता है, छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत होता है, परिवार भविष्य मे अर्थिक रूप से सबल बना रहे इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को बचत की आदत जरूर अपनाना चाहिए. खर्चा सोच समझकर करना चाहिए. सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
जन सुरक्षा योजना पर सभी लोगों को जागरूक भी किया गया. इस तरह के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने भारतीय स्टेट बैंक को साधुवाद कहा.
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।