पूर्णिया बिहार 26 सितंबर 25*आज पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के द्वारा 29 मामलों की सुनवाई,8मामलों का निष्पादन किया गया।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पुलिस पूर्णिया* परिवार परामर्श केंद्र में पूर्णिया के द्वारा 29 मामलों की सुनवाई करते हुए आठ मामलों का निष्पादन किया गया, जिस में से मामले निष्पादित किए गए मामलों में पति-पत्नी के आपसी विवाद को मिटाते हुए उनके घर फिर से बसा दिया गया तीन मामले को थाना अथवा न्यायालय भेज दिया गया
पति-पत्नी की ना समझी एवं जिद के कारण ही उन्हें थाना अथवा न्यायालय जाने की सलाह दी गई
मामले को सुलझाने में महिला थाना पीटीसी पालमति सामत सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री प्रमोद जायसवाल जयसवाल सुनील सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
श्रीनगर थाना के जगैलीबस्ती के सोनू कुमार ने पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में अपनी पत्नी से मिला देने के लिए गुहार लगाई है पति की शिकायत है की पत्नी कभी भी खाना पकाना नहीं चाहती है । वही कटिहार जिला के बरारी बस्ती की पत्नी
का कहना है कि पत्नी जब चाहती है मायके चली जाती है । अभी भी 15 दिनों से वह मायके में ही है । वही पत्नी का कहना है कि अगर पति शराब पीकर मेरे साथ मारपीट न करे तो मैं रहने के लिए तैयार हू ।
पति भी आश्वासन देता है कि मैं अपनी पत्नी के साथ मारपीट नहीं करूंगा । लेकिन समय पर खाना मिलना चाहिए । केंद्र द्वारा यह सुझाव दिया गया के दोनों पक्ष के घर वाले किसी प्रकार का अनावश्यक हस्तक्षेप ना करें । इसी शर्त पर मेल मिला हो गई
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा