पूर्णिया बिहार 26 नवंबर 24*कसबा प्रखंड के कुल्ला पैक्स का चुनाव खुश गवार माहौल में संपन्न।1722 वोट पड़े।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया बिहार कस्बा प्रखंड के कुल्ला पैक्स का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच खुश गवार माहौल में संपन्न हुआ कुल 2772 वोट में से 1722 वोट ही पड़े। प्रशासन सभी बचथों पर कड़ी नजर रखे हुए थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के इलाहाबाद दर्जन ऑन पुलिस कर्मी मौजूद थे। कल यानी बृहस्पतिवार को वोटो की गिनती होगी मुख्य मुकाबला मिट्ठू चौरसिया एवं राजेश ठाकुर के दरमियान है किसकी जीत होगी किसकी हार होगी यह कल दोपहर तक नतीजा सामने आएगा।
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं