November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 26 अगस्त 25* लूट की झूठी कहानी बनाकर दुकान मालिक का रुपया गबन, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 26 अगस्त 25* लूट की झूठी कहानी बनाकर दुकान मालिक का रुपया गबन, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 26 अगस्त 25* लूट की झूठी कहानी बनाकर दुकान मालिक का रुपया गबन, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

पूर्णिया बिहार । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत कसबा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने बताया कि कसबा थाना को सूचना मिली कि आदर्श वस्त्रालय गढबनैली के स्टाफ नन्दन कुमार पिता विरेन्द्र यादव, साकिन‌ मलहरिया वार्ड नंबर 7, थाना कसबा, जिला पूर्णिया से बैंक जाने के दौरान बैसा मोड़ के पास दो अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा मोटरसाइकिल एवं मोबाईल सहित कुल 3,20,000 रूपया लूट लिया गया है। कसबा थाना के द्वारा वादी के आवेदन पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। गठित SIT तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान करते हुए पाये कि आदर्श वस्त्रालय के स्टाफ नन्दन कुमार पिता विरेन्द्र यादव, साकिन मलहरिया वार्ड नंबर 7, थाना कसबा, जिला पूर्णिया रूपया गबन करने के नियत से रूपया लूट होने की झूठी कहानी रची। गठित SIT के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आदर्श वस्त्रालय, गढबनैली के स्टाफ नन्दन कुमार पिता विरेन्द्र यादव, साकिन‌ मलहरिया वार्ड नंबर 7, थाना कसबा, जिला पूर्णिया एवं एक अन्य अभियुक्त मोहम्मद शाहील पिता मोहम्मद रियाज, साकिन गढबनैली नवोदय चौक, थाना कसबा, जिला पूर्णिया को तथाकथित लूट का 2,44,000 रूपया एवं एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी शेरावत महोदिया ने बताया कि
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने महज 24 घंटे के अंदर लूटी गई पैसे की बरआमदगी पर कसबा थाना अध्यक्ष एवं सभी पुलिस पदाधिकारी की जमकर तारीफ की।