पूर्णिया बिहार 25 अप्रैल 25* 6338 पीस अवैध लाटरी टिकट के साथ दो अभियुक्तों गिरफतार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के सहायक खजाँची थाना के संध्या गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि छोटी मस्जिद के पास स्थित दुकान में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार हो रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू गश्ती दल के साथ छोटी मस्जिद स्थित दुकान के पास पहुँचे तो देखा गया कि दो व्यक्ति दुकान में बैठे है जो पुलिस बल को देखकर घबरा गये। दुकान में बैठे व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. मो० महफुज आलम, उम्र 39 वर्ष, पिता मो० मनिरुद्दीन, सा० लाईन बाजार छोटी मस्जिद, वार्ड नं0 29, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ 2. मो० समीम उर्फ मुन्ना, उम्र 25 वर्ष, पिता मो० शाहिद, सा० लाईन बाजार छोटी मस्जिद, वार्ड नं0 29, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात पकड़ायें व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके पास से अवैध लॉटरी टिकट, एक मोबाईल एवं 200 एम० एल० विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद लॉटरी टिकट, मोबाईल एवं विदेशी शराब को जप्त करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जाप्त करत
इस संपूर्ण कार्रवाई में सहायक खजाँची थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*