April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 25 अप्रैल 25* ‌ दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को: सत्र न्यायाधीश ।

पूर्णिया बिहार 25 अप्रैल 25* ‌ दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को: सत्र न्यायाधीश ।

पूर्णिया बिहार 25 अप्रैल 25* ‌ दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को: सत्र न्यायाधीश ।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के कार्यक्रमानुसार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णियों द्वारा दिनांक 10.05.2025 को इस वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय पूर्णियों के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित की जाएगी।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु श्रीमान् प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णियों श्री कन्हैयाजी चौधरी के निर्देशानुसार, आज दिनांक 25.04.2025 को 01:35 बजे अपराह्न में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णियों सह अवर न्यायाधीश तृतीय, पूर्णियों श्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णियों एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गयी।
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पूर्णियों के प्रभारी पदाधिकारी श्री अभय कुमार के साथ प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बनमनखी श्री चंदन कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णियों पूर्व एवं जलालगढ श्री प्रवीण भारती, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कसबा एवं बी० कोठी श्री दीपक कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी डगरूआ एवं वैसा श्री ललित कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बायसी श्रीमती मनीषा कुमारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अमौर श्रीमती सुमन लता. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी धमदाहा एवं रूपौली श्री अभय कुमार बैठक में उपस्थित हुए।
बैठक में यह निर्देश दिया गया कि ग्राम कचहरी में लंबित सुलहनीय प्रकृति के मामलों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करें। चिन्हित मामलों में पक्षकारों को यथाशीघ्र नोटिस जारी करें। उपस्थित सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी अपने-अपने ग्राम कचहरी के सरपंच के साथ अपने स्तर से बैठक करें एवं अधिक से अधिक मामलों में प्री-लोक अदालत बैठक करावें एवं मामले को उक्त लोक अदालत में निष्पादन करावें।
इससे पूर्व मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के अधिकाधिक मामलों के निष्पादन हेतु दिनांक 23.04.2025 को इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी, संबंधित अधिवक्ता तथा दावाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता के साथ बैठक आहुत की गयी। बैठक में वाद के दोनों पक्षों के बीच समझौता के बिन्दु पर विचार विमर्श किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.