January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 24 मार्च25*245.7 ग्राम स्मैक , 1,15,239 रुपए के साथ दो गिरफ्तार: अनुमंडल पुलिस बनमनखी

पूर्णिया बिहार 24 मार्च25*245.7 ग्राम स्मैक , 1,15,239 रुपए के साथ दो गिरफ्तार: अनुमंडल पुलिस बनमनखी

पूर्णिया बिहार 24 मार्च25*245.7 ग्राम स्मैक , 1,15,239 रुपए के साथ दो गिरफ्तार: अनुमंडल पुलिस बनमनखी

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। रात्रि को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरा, थाना बनमनखी निवासी नरेश कुमार एवं अमरदीप कुमार पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थ लेकर बनमनखी आनेवाले हैं। उक्त सूचना के सत्यापन/छापेमारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदधिकारी, बनमनखी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, श्री संजय कुमार एवं जिला आसूचना इकाई, पूर्णियाँ के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल को दो टीम में विभाजित कर एक टीम को मादक पदार्थ तस्कर का पीछा पूर्णियाँ बंगाल बॉर्डर (बायसी थाना क्षेत्र) से करने हेतु लगाया गया एवं दूसरी टीम को दंडाधिकारी के साथ बनमनखी थाना क्षेत्र के शिशवा ढ़ाला के पास वाहन जांच हेतु प्रतिनियुक्त किया गया। वाहन जांच के क्रम में दो मादक पदार्थ तस्कर 01. नरेश कुमार, पिता बिरेन साह 02. अमरदीप कुमार, पिता जय कुमार साह, दोनों सा० पिपरा, वार्ड नं0 05, थाना बनमनखी जिला पूर्णियाँ को 245.7 ग्राम स्मैक, 1,15,230/- (एक लाख पंद्रह हजार दो सौ तीस) रू०, दो मोबाईल एवं एक लाल रंग का होंडा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।