पूर्णिया बिहार 24 मार्च 25*टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए केंद्रीय मंत्रालय द्वारा बिहार को दिया गया सम्मानित ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।विश्व यक्ष्मा दिवस(24 मार्च) के अवसर पर विज्ञान भवन,नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम में माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार, द्वारा 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान में बिहार के द्वारा लक्षणहीन टीबी मामलों का पता लगाने में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र द्वारा श्री सुहर्ष भगत (भा.प्र.से), कार्यपालक निदेशक,राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, को सम्मानित किया गया। 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत राज्य के 10 जिलों में 7 दिसम्बर 2024 से उच्च जोखिम युक्त समूहों में टीबी की खोज योजना बद्ध तरीके से किया गया। बेगुसराय, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण एवं कटिहार के कुल 16,75,114 उच्च जोखिम युक्त समूहों में टीबी की स्क्रीनिंग किया गया।
दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में 17 अल्ट्रा पोर्टेबल हैण्ड हेल्ड एक्स-रे मशीन (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त) द्वारा एक्स-रे कर, 79216 संभावित रोगियों का ट्रूनैट सीबीनैट मशीनों से बलगम जांच किया गया।
इन प्रयासों के कारण कुल 21,188 टीबी के रोगियों की पहचान कर उपचार किया गया।
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप 21 ज़िलों के कुल 344 पंचायत भारत सरकार के निर्धारित 6 संकेतकों पर टीबी मुक्त पंचायत प्रमाणित हुए हैं।
More Stories
रायबरेली03अप्रैल25*पुरासी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग आगजनी की घटना में करीब पंद्रह हजार का नुकसान
वाराणसी03अप्रैल25*अस्पतालो में आने वाले मरीज डाक्टरों के लिए भगवान: डॉ लालजी
पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल 25 * जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित