January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २५ दिसंबर २५ * *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

पूर्णिया बिहार 24 दिसंबर 25*लुटेरों की धरपकड़: पूर्णिया पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 

पूर्णिया बिहार 24 दिसंबर 25*लुटेरों की धरपकड़: पूर्णिया पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते दिनांक 1 दिसंबर 2025 को वादी के द्वारा मधुबनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था जिसमें दो व्यक्तियों के द्वारा चाकू का भय दिखाकर 1,90,000/- रुपये तथा सोने एवं चाँदी के जेवर लुट की घटना को अंजाम दिया गया था। कांड के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 पूर्णियाँ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, गठित टीम के द्वारा मानवीय एवं तकनिकी अनुसंधान करते हुए एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया तथा घटना के मुख्य अभियुक्त लक्की कुमार उर्फ लक्की पासवान, उम्र 21 वर्ष, पिता ललित पासवान, साकिन न्यू सिपाही टोला (पासवान टोला), वार्ड नंबर 7, थाना मधुबनी, जिला पूर्णियाँ को गिफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीते 16 दिसंबर .एवं दिनांक 18 दिसंबर की रात्रि में एक मोबाईल दुकान एवं व्ज्वलेर्स की दुकान में शटर तोड़कर अज्ञात अपराधियों द्वारा 7 मोवाईल एवं चांदी के जेवरात की बोरी कर ली गई थी। इस घटना के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया के गठन किया गया, थाना थानाध्यक्ष के ,नगर एवं तकनीकी शाखा प्रभारी को इन कांडों का उद्‌भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। टीम के द्वारा इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 4 अभियुक्तों को चोरी गये मोबाईल एवं चांदी के जेवरों के साथ गिरफ्तार किया गया, पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में इनके द्वारा इस कांड के अलावा कटिहार जिला के कदवा थाना, सुधानी थाना, बारसोई थाना अन्तर्गत चोरी के अनके काण्डों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभियुक्तों के पाससे
Android मोबाईल-8 पीस
चांदी के जेवर का विवरण
चाँदी का पायल 6 पीस,
चाँदी का चेन-2 पीस,
चांदी का लॉकेट 8 पीस,
चाँदी का अंगुठी-1 पीस, तथा
चांदी का ब्रासलेट का टूकड़ा-3 पीस के साथ रुपया 2000 बरामद गया
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस सिलसिले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तारियां में से मोहम्मद अंजार पिता-अब्दुल मन्नान साकिन पारागांव वार्ड नंबर-4, थाना-कचना जिला-कटिहार,
मोहम्मद रूकसेद आलम पिता-महबूल आलम साकिन-आबादपुर साबरार वार्ड नंबर 4 थाना-आबादपुर जिला-कटिहार,
मोहम्मद तैयब पिता मोहम्मद मंजील साकिन-धरमपुर वार्ड नंबर-4 थाना-आबादपुर जिला-कटिहार,
संजय कुमार पाल पिता-संतोष पाल साकिन-नारायणपुर वार्ड नंबर 15 थाना-आबादपुर जिला-कटिहार से हैं,

Taza Khabar