पूर्णिया बिहार 24 दिसंबर 25*माउंट ज़ायन स्कूल में 32वां वार्षिक दिवस सह क्रिसमस समारोह आयोजित
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णियाबिहार / सियोन नगर स्थित v माउंट ज़ायन स्कूल में बुधवार को विद्यालय का 32वां वार्षिक दिवस सह क्रिसमस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य से हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम पूर्णिया की उप महापौर श्रीमती पल्लवी गुप्ता उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेश कुमार झा (सचिव, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन–जिला) एवं डॉ. निरुपमा राय (प्रोफेसर, पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर पूर्णिया उप महापौर मोहतरमा पल्लवी गुप्ता ने यूपी तक न्यूज़ चैनल के प्रमंडलीय ब्यूरो से कहा कि यह स्कूल पूर्णिया के एक अच्छे और प्रतिष्ठित स्कूलों में आते हैं, यहां की अनुशासन और बच्चों का ज्ञान जो अर्जित करते हैं उसे हमारे समाज का बेहतरीन निर्माण होता है , उप महापौर पल्लवी मोहतरमा गुप्ता ने जिस स्कूल के बच्चों द्वारा जो कई वर्षों से महीने वार्षिक को उत्सव में कार्यक्रम को देखती हूं तो मुझे लगता है की अनुशासन के साथ-साथ संगीत की क्या मिलन होती है यह यहां देखने से मिलती है,आगे मोहतरमा पल्लवी गुप्ता ने कहा कि है मैं स्कूल को धन्यवाद देता हूं और यहां के निदेशक जोश डेनियल बेहद शुक्रगुजार हूं कि आपने मुझे इस स्कूल का खुसुसी मेहमान के ओहदे से नवाजा ,इसके लिए मैं आपकी तमाम स्कूलों के कर्मचारियों को मुबारकबाद पेश करती हूं एम् उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं , और मेरे तरफ से कभी भी आपके स्कूल में किसी तरह का कोई भी आवश्यकता होगी तो मैं हर समय स्कूल के प्रति तत्पर्य रहूंगी l
छात्र-छात्राओं ने राइम डांस, ज़ुम्बा वर्कआउट, हिंदी समूह गीत, चेयर डांस, ‘बैक टू स्कूल’ नृत्य, फ्लावर डांस, फैशन शो, क्रिसमस कैरोल्स, मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव पर आधारित नृत्य, वेलनेस मोटिवेशन डांस सहित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इसके अलावा ‘अंधकार से प्रकाश की ओर’ तथा ‘सम्मान और गरिमा के साथ वृद्धावस्था’ विषय पर प्रस्तुत नाटिकाओं ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया। ‘हमारे अंतर का उत्सव’ लोकनृत्य, जल संरक्षण पर आधारित ‘ड्रॉप्स ऑफ होप’ नृत्य और सांता डांस पार्टी आकर्षण का केंद्र रहे।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीना अल्बर्ट ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
विद्यालय के निदेशक रे जोस डैनियल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव ने अपने संबोधन में कहा पूर्णिया का ये बहुत ही प्रतिष्ठित स्कूल है ये स्कूल के छात्र, छात्राएं देश के कई कोने में अच्छे-अच्छे पद पर सरकारी नौकरियां करते हैं और कई पदाधिकारी है इन स्कूलों में मेरे लिए आना गिरिजाघर और मंदिरों जैसा है इस स्कूल के निदेशक जोश डेनियल 32 सालों के दरमियान जो संघर्ष किए हैं पूर्णिया की शिक्षा जगत में इसके कारण ही आज हमारी शिक्षा पूर्णिया में चार चांद लगाए है जिन्हें पूर्णिया के लोग भूल नहीं सकते हैं इस अवसर पर स्कूल के सभी कर्मचारी एवं प्राचार्य निदेशक तथा पूर्णिया के तमाम लोगों को बड़ा दिन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी l
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*