पूर्णिया बिहार 24 जनवरी25* टीकापट्टी थाना के द्वारा गुप्त पर 13 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-सीमड़ा, वार्ड नं0-05 के शम्भू मंडल एवं संतोष मंडल पिता-बिरंची मंडल अपने घर से देशी शराब की बिक्री करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु टीकापट्टी थाना पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ सीमड़ा वार्ड नं0-05 स्थित शम्भू मंडल के घर पहुँचे तो पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिनमें से एक व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम शम्भू मंडल उम्र-38 वर्ष, पिता-स्व० बिरंची मंडल सा०-सीमड़ा वार्ड नं0-05, थाना-टीकापटट्टी, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् शम्भू मंडल के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से कुल 13 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बरामद देशी शराब को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,