पूर्णिया बिहार 24 जनवरी25*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही अदब व ऐहतराम तराम के साथ मनाया गया।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। नेताजी चौक, भट्ठा बाजार में नेताजी की जयंती के अवसर पर राम कृष्ण मिशन के जितेंद्र महाराज द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी देश के महानायक थे जिन्होंने आई सी एस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नौकरी नहीं की और देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।इस अवसर पर बोलते हुए विधायक विजय खेमका ने कहा कि नेताजी के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा और उन्होंने इस देश की आजादी के लिए जो कुछ किया उसे भुलाया नहीं जा सकता हैंहोने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के इंडिया गेट में 28 फीट ऊंची नेताजी की प्रतिमा स्थापित कर देश वासियों को गर्वित किया है।मेयर विभा कुमारी ने कहा कि नेताजी का जन्म कटक के एक संपन्न परिवार में हुआ था लेकिन उन्होंने सभी दुख सुविधाओं को त्याग कर देश सेवा का व्रत लिया और उनके संग्रामी प्रयास के कारण देश को आजादी मिली।इस अवसर पर बोलते हुए समाजसेवी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि देश के युवाओं को नेताजी से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश की आजादी में नेताजी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर सी ए राजीव कुमार,मनिंद्र नाथ मुखर्जी,यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राज्याध्यक्ष ए के बोस,दिनकर स्नेही, डॉ अमित भट्टाचार्य,वार्ड पार्षद अतीश सनातनी,नवल कुमार, कन्हाई लाल मुखर्जी,गौतम भौमिक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।उपस्थित लोगों को डी सी बी बैंक द्वारा नए वर्ष का उपहार भी प्रदान किया गया।
More Stories
लखीमपुर खीरी24जनवरी25*सामुहिक विवाह योजना में घपलेबाजी पर समाज कल्याण निदेशक का बयान
देवरिया24जनवरी25*ये कलयुग क्या न दिखाए!*रुद्रपुर की कहानी:*
कानपुर नगर24जनवरी25*बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर शौहर की जान ली